मनोरंजन

Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी कल, रस्‍मों की फोटो हो रही वायरल

मुंबई। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार(Disha Parmar) कल यानी 16 जुलाई को शादी(Wedding) के बंधन में बंध रहे हैं और दोनों परिवार इस वक़्त तैयारियों में मसरूफ़ हैं। बुधवार को दिशा की मेहंदी रस्म (Mehndi Ceremony) हुई, जिसकी तस्वीरें उनकी दोस्त ने शेयर की हैं। वहीं, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी वेडिंग ड्रेस (Wedding Dress) की झलक सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की।
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार(Disha Parmar) ने पिछले हफ़्ते अपने फैंस को ज़बरदस्त तोहफ़ा दिया, जब उन्होंने शादी का कार्ड शेयर करके सूचना दी कि 16 जुलाई को दोनों शादी कर रहे हैं। दिशा की दोस्त एक्ट्रेस वेदिका भंडारी ने मेहंदी रस्म की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की, जिसमें गुलाबी और सफेद लहंगा-चोली पहने हुए दिशा बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं। उनके बैठने की जगह को फूलों से सजाया गया है और उस पर लिखा है- दुल्हनिया।


दिशा के दोनों हाथों पर मेहंदी लगायी जा रही है। वहीं, दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो साझा की, जिसमें वो मेकअप करवाती दिख रही हैं। इस तस्वीर से साथ दिशा ने लिखा- So it begins… यानी अब आरम्भ हो रहा है।

वहीं, राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी की विभिन्न रस्मों में पहने जाने वाले कपड़ों की झलक दिखा रहे हैं। एक और तस्वीर में राहुल ने उन गिफ्ट्स को शेयर किया है, जो फैंस और फ्रेंड्स की तरफ़ से आने लगे हैं। इनमें राहुल और दिशा की फ्रेम्ड फोटो हैं। इसके साथ लिखा है- यह सब बहुत ख़ूबसूरत और ख़ास है।
बता दें, राहुल और दिशा ने पिछले हफ़्ते शादी की सूचना दी थी। कार्ड में लिखा था- बड़ों के आशीर्वाद से हम लोगों को यह ख़बर साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हम शादी कर रहे हैं। इस नये सफ़र में हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है। इसके साथ The DisHul Wedding हैशटैग लिखा गया था। दोनों के दोस्तों और फैंस ने बधाई दी।
बता दें, बिग बॉस 14 में रनर अप रहे राहुल वैद्य अब ख़तरों के ख़िलाड़ी 11 में नज़र आएंगे, जो 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। बिग बॉस 14 में राहुल लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में शामिल थेे।

Share:

Next Post

RBI का बड़ा फैसला, मास्टरकार्ड पर नए डेबिट, क्रेडिट कार्ड इश्यू करने पर लगाई रोक

Thu Jul 15 , 2021
  नई दिल्ली। भुगतान सेवाओं की प्रमुख कंपनी मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) ने अपने कार्ड नेटवर्क पर देश में नए घरेलू ग्राहकों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया. आरबीआई (RBI) ने कहा कि प्रतिबंध इसलिए लगाए गए हैं, क्योंकि काफी समय बीत […]