
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Cases in Maharashtra) के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में भी वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की शुरुआत हो रही है। महाराष्ट्र पुलिस के अपर पुलिस महासंचालक की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। पिछले 10 दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं और करीब 47 हजार नए केस सामने आए हैं।

आदेश के तहत क्लास ए और बी के अधिकारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसके बाद पुलिस कार्यालय मे काम करने वाले क और ड ग्रुप यानी सी और बी वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत की गई है, जिसमें 25 प्रतिशत को सुबह के 9 से शाम के 4 बजे तक बुलाया गया है और बाकी 25 प्रतिशत को सुबह के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक बुलाया गया है। किसको काम पर बुलाना है, इसका निर्णय पुलिस स्टेशन मे मौजुद पुलिस अफसर लेंगे। बाकी बचे हुए कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) करेंगे और फोन पर उपस्थित रहेंगे, जिससे जरूरत के समय उनको बुलाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved