
इंदौर: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो देखकर आप भी सहम जाएंगे. राजा की हत्या में शामिल होने का आरोपी, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwah) उस समय वहीं था, जब राजा के अंतिम संस्कार (Funeral) की तैयारी चल रही थी.
राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा (White Cloth) लेकर आया था. वीडियो में यह देखा जा सकता है. राजा रघुवंशी के परिवार के बीच में मौजूद राज कुशवाहा सोनम को लगातार फोन कर के अपडेट देता रहता था. आपको याद हो, उस समये दुनिया के लिए सोनम ‘लापता’ थी और राज कुशवाहा उसे उसके पति के अंतिम संस्कार के दौरान ही फोन और मैसेज कर के अपडेट देता था.
राजा का शव जब घर आने वाला था तो उससे पहले राज ने कई बार सोनम को फोन लगाया था और उसे हर पल की अपडेट देता था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कफन देने के बाद राज ने सोनम को कॉल किया था. उस समय सोनम इंदौर में ही छुपी हुई थी और राज कुशवाहा के फोन का इंतजार कर रही थी. सोनम इस बात का इंतजार कर रही थीकि उसका षड्यंत्र अंजाम तक पहुंच जाए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved