img-fluid

राजा रघुवंशी के लिए राज ही लाया था कफन, अंतिम संस्कार के समय किया था ‘लापता’ सोनम को फोन

June 21, 2025

इंदौर: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो देखकर आप भी सहम जाएंगे. राजा की हत्या में शामिल होने का आरोपी, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwah) उस समय वहीं था, जब राजा के अंतिम संस्कार (Funeral) की तैयारी चल रही थी.

राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा (White Cloth) लेकर आया था. वीडियो में यह देखा जा सकता है. राजा रघुवंशी के परिवार के बीच में मौजूद राज कुशवाहा सोनम को लगातार फोन कर के अपडेट देता रहता था. आपको याद हो, उस समये दुनिया के लिए सोनम ‘लापता’ थी और राज कुशवाहा उसे उसके पति के अंतिम संस्कार के दौरान ही फोन और मैसेज कर के अपडेट देता था.


राजा का शव जब घर आने वाला था तो उससे पहले राज ने कई बार सोनम को फोन लगाया था और उसे हर पल की अपडेट देता था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कफन देने के बाद राज ने सोनम को कॉल किया था. उस समय सोनम इंदौर में ही छुपी हुई थी और राज कुशवाहा के फोन का इंतजार कर रही थी. सोनम इस बात का इंतजार कर रही थीकि उसका षड्यंत्र अंजाम तक पहुंच जाए.

Share:

  • DGCA का एअर इंडिया पर सख्त एक्शन, 3 अफसरों को हटाने के निर्देश

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली: भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने एअर इंडिया (Air India) में क्रू शेड्यूलिंग (Crew Scheduling) और रोस्टरिंग (Rostering) से जुड़ी लापरवाहियों (Negligence) को गंभीरता से लेते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सभी संबंधित जिम्मेदारियों से हटाने (Removal from Responsibilities) का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, ये तीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved