• img-fluid

    राज ठाकरे का बयान, बोले- महाराष्ट्र में जाति की राजनीति शरद पवार की देन, सियासी फायदे के लिए समाज में फैलाई नफरत

  • November 10, 2024

    नई दिल्‍ली । मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शनिवार को एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) पर सियासी फायदे के लिए 1999 से महाराष्ट्र (Maharashtra) में जाति की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि जातिवादी राजनीति के नवीनतम संस्करण में मराठा अब ओबीसी के खिलाफ खड़े हैं.

    उन्होंने आरोप लगाया, “शरद पवार ने महाराष्ट्र में जाति की राजनीति की शुरुआत की. राजनीतिक लाभ के लिए समाज में नफरत फैलाई गई है. पहले ब्राह्मणों और मराठों के बीच जातिगत तनाव फैलाया जाता था. अब मराठों और ओबीसी के बीच जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.”


    जाति की राजनीति के पीछे शरद पवार: राज ठाकरे
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने दावा किया कि जातिवाद पश्चिमी राज्य में समाज में मतभेद पैदा कर रहा है. ठाकरे ने कहा, “चंद्रकांत पाटिल या किशोर शिंदे पर विचार करें (मतदान के लिए) लेकिन उन पर विचार करते समय उनकी जाति न देखें, उनके काम पर विचार करें. महाराष्ट्र में जाति की राजनीति के पीछे शरद पवार हैं. एनसीपी (1999 में) के गठन के बाद से महाराष्ट्र में जातिवाद बढ़ रहा है.”

    उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीपी (सपा) ने समाज में फूट और मतभेद पैदा किए हैं. ठाकरे ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने विभिन्न जातियों को साथ लेकर स्वराज्य की स्थापना की, लेकिन राज्य अब जातिवाद की चपेट में है.

    20 नवंबर को होना है चुनाव
    आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली.

    Share:

    MP के इस जिले में मक्का की बंपर आवक, इंथॉल और शराब बनाने अंतरराज्यों में हो रहा निर्यात

    Sun Nov 10 , 2024
    अशोकनगर। यहां इस वर्ष मक्का की बंपर आवक (Bumper Arrival of Maize) हो रही है। कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन करीब 25 हजार क्विंटल मक्का की बंपर आवक हो रही है, अब तक 2 लाख 92 हजार क्विंटल मक्का की आवक होने का अनुमान बताया गया है। कृषि मंडी में मक्का की बंपर आवक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved