क्राइम देश

Rajasthan : पुलिस ने मोबाइल पर सेक्स चैट करते पिता-पुत्र को पकड़ा, फेसबुक पर लड़की बनकर करते थे ब्लैकमेल

भरतपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भरतपुर जिले के नगर कस्बे से सेक्सटॉर्शन (sextortion) के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गांव बिड़गवा के एक खेत में पेड़ के नीचे मोबाइल पर सैक्स चैट (mobile sex chat) कर रहे पिता पुत्र को पकड़ा। पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले अजीम मेव (58) और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया।

इनके पास मिले मोबाइलों में कई अश्लील वीडियो, सेक्स चैट, पेटीएम अकाउंट, मेल आईडी मिले हैं। आरोपी पिता अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर फेसबुक पर लड़की बन कर दोस्ती करते। उसके बाद वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग करते। नहीं देने पर विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते। इसके साथ ही यूट्यूब अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो डिलीट करवाने के लिए भी पैसे की डिमांड करते थे।


एसपी ने किया था पकड़ने के लिए टीम का गठन
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया के मार्गदर्शन एवं सीओ रोहित कुमार मीणा के निर्देशन में थाना अधिकारी नगर हरलाल मीणा द्वारा एसआई महेश कुमार की एक टीम गठित की गई। जिनके द्वारा शुक्रवार को गांव बिड़गवा के एक खेत में पेड़ के नीचे मोबाइल पर सैक्स चैट कर रहे पिता पुत्र को पकड़ा गया है।

पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले अजीम मेव पुत्र भाग मल (58) को गिरफ्तार कर उसके नाबालिग बेटे को निरुद्ध किया है। जिनके पास मिले मोबाइलों में कई अश्लील वीडियो, सेक्स चैट, पेटीएम अकाउंट, मेल आईडी मिले हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसे कितने युवाओं को फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया गया है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में साइबर ठगो के गिरोह सक्रिय है। भरतपुर पुलिस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने मे लगी हुई है।

Share:

Next Post

Astrology : 'अस्‍त' हुए बुध इन 6 राशि वालों पर होंगे मेहरबान, खुलेंगे नसीब, बरसाएंगे खुशियां

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्‍ली। बुद्धि, धन, तर्क, संवाद, व्‍यापार के कारक ग्रह बुध (planet Mercury) आज अस्‍त हो गए हैं. बुध ग्रह, शनि की राशि कुंभ (Saturn’s zodiac Aquarius) में अस्‍त हुए हैं. वैसे तो ज्‍योतिष (Astrology) में किसी भी ग्रह का अस्‍त होना अच्‍छा नहीं माना जाता है. लेकिन अस्‍त ग्रह भी कई बार कुछ लोगों […]