देश राजनीति

Rajasthan Political Crises: पहली बार बोली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे
जयपुर। राजस्थान में कई दिनों से जारी सियासी संकट को लेकर पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है। वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विवाद में बीजेपी को बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है। कांग्रेस बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है।

पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में विधायकों के इस्तीफे की झड़ी से कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी

Sat Jul 18 , 2020
बिना नाम लिए पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्गी की कार्यप्रणाली पर साधा निशाना ट्वीट कर कहा यह वक्त खुद के नेता बनने का नहीं भोपाल। अपने अंदरूनी कलह और गुटबाजी के कारण मध्य प्रदेश से 15 माह के अंदर ही सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस में एक बार फिर से असंतोष और गुटबाजी तेज गति […]