भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रामेश्वर ने की विकास कार्यों की समीक्षा

संत नगर। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को सिंगारचोली फ्लाईओवर के नीचे संत हिरदाराम नगर एवं गांधीनगर के विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त के वीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, एसडीएम मनोज, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी एम एल पुरविया, अपर आयुक्त मेहताब गुर्जर, अशोक पवार, संतोष गुप्ता, तापसदास गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सिंगारचोली फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे के स्थान को अतिक्रमण से बचाने के लिए अलग अलग भाग को अलग अलग विभाग द्वारा संधारित एवं सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इसके लिए शर्मा ने राजधानी परियोजना, नगर निगम, पुलिस विभाग व एनएचएआई को इसकी जिम्मेदारी सौपी।

फ्लाईओवर के नीचे पुलिस चौकी बनाई जाए
बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिंगार चोली फ्लाईओवर के नीचे फल एवं सब्जी विक्रय हेतु मंडी प्रसात्वित करने के निर्देश नगर निगम को दिए है। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिए है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच टकराव बढ़ा

Fri Jul 24 , 2020
राजस्थान की सियासत और गरमाई सीएम गहलोत होटल से राजभवन की ओर रवाना राजभवन के सामने धरने पर बैठ सकते हैं गहलोत समर्थक विधायक सीएम गहलोत की धमकी नाराज जनता ने राजभवन का घेराव किया तो मैं जिम्मेदार नहीं जयपुर। राजस्थान के सियासी झगड़े में अब आज और नया ट्विस्ट आ गया है। राजस्थान के […]