img-fluid

सोना लाते वक्त रान्या राव पहनती थीं स्पेशल ड्रेस, दुबई था दूसरा घर, 24 घंटे में ही लौट आती थीं बेंगलुरु

  • March 18, 2025

    मुंबई: गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) मामले में पकड़ी गईं रान्या राव (Ranya Rao) की भारत से दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री (travel history of dubai) कुछ ऐसी ही रही. अभी तक रान्या राव के मामले में कई पर्तें खुल चुकी हैं. मगर जो नए खुलासे हुए हैं, वो हैरान कर देने वाले हैं. ये खुलासे रान्या की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके खास ड्रेस कोड से जुड़े हैं. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) रान्या की सोना तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसके ट्रैवल पैटर्न की जांच कर रहा है. अधिकारी भारत के उन हवाई अड्डों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, जहां से रान्या राव ने यात्रा की है.

    अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि रान्या ने 2020 से अब तक 90 बार विदेश यात्रा की है. वो बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 60 बार यात्रा कर चुकी हैं. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 बार यात्रा कर चुकी है. उसने चेन्नई और हैदराबाद से दो-दो और कोलकाता से एक यात्रा की है.


    इतना ही नहीं जनवरी 2024 और मार्च 2025 के बीच रान्या ने 46 यात्राएं कीं. ये सभी 46 यात्राएं बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई तक की थीं. दुबई का पहचान पत्र होने के बावजूद रान्या की ज्यादातर यात्राएं पर्यटक वीजा पर थीं. जांच में ये बात सामने आई है कि रान्या बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होती और 24 घंटे के भीतर दुबई से वापस आती.

    रान्या ने 28 जुलाई 2023 को यह यात्रा पैटर्न शुरू किया. अब तक 51 ऐसी यात्राएं की हैं. इससे इस बात को बल मिलता है कि इनमें से हर यात्रा में सोने की तस्करी हुई. बात यहीं थमती है. रान्या का ड्रेस कोड भी स्मगलिंग के लिए बड़ा हथियार था, जिससे धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. अधिकारियों ने उसके ड्रेसिंग पैटर्न को समझने के लिए उसकी ट्रैवल डेट पर नजर डाली तो हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं. वो आमतौर पर कैजुअल ड्रेस में दुबई जाती थी और जींस और जैकेट पहनकर लौटती थी. कभी भी जैकेट पहने बिना नहीं लौटती थी. इनको खास तरह से डिजाइन भी किया गया था. ज्यादातर वो आसानी से हवाई अड्डे से बाहर निकलने के लिए प्रोटोकॉल अधिकारियों का साथ लेती थी.

    रान्या के कारोबारी दोस्त तरुण राजू के बारे में कई खुलासे हुए हैं. कथित तौर पर रान्या की तस्करी गतिविधियों के लिए तरुण की पैसे की व्यवस्था करता था. उसके परिवार की संपत्ति हजारों करोड़ रुपये है. कॉलेज के दिनों से ही रान्या से उसकी दोस्ती रही. रान्या ने 2017 के बाद से किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. ये बात सामने आई है कि रान्या ने 2023 के बाद सोने की तस्करी शुरू की.

    Share:

    IPL 2025: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

    Tue Mar 18 , 2025
    नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के लिए आगामी सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज (opener) नजर आने वाले हैं। रोहित ने साल 2023 तक इस टीम की कमान संभाली थी। लेकिन साल 2024 से वह टीम के लिए एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा मुंबई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved