विदेश

बाइडन प्रशासन में शामिल हुए भारतीय मूल के राशद हुसैन, बनाए गए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के राजदूत

डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता का अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। राशद पहले मुस्लिम हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है।

राशद की जिम्मेदारी धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाने वाली अमेरिकी डिप्लोमेसी को आगे ले जाने की होगी। अमेरिकी यहूदी समिति ने राशद हुसैन को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत नियुक्त करने के लिए बाइडन प्रशासन की सराहना की है। 


राशद हुसैन मौजूदा समय में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भागीदारी और वैश्विक जुड़ाव के निदेशक हैं। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने पहले न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में वरिष्ठ वकील के रूप में भी काम किया है। हुसैन येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री ले चुके हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अरबी और इस्लामी स्टडी में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। 

ओबामा प्रशासन में भी कर चुके हैं काम
ओबामा प्रशासन के दौरान राशद ने इस्लामिक सहयोग संगठन में अमेरिका के विशेष दूत के रूप में सामरिक आतंकवाद विरोधी संचार और व्हाइट हाउस के उप सहयोगी के रूप में काम किया था।  व्हाइट हाउस के बयान में आगे कहा गया कि ओबामा प्रशासन में शामिल होने से पहले उन्होंने छठे सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में डेमन कीथ के न्यायिक कानून क्लर्क के रूप में भी कार्य किया था।

Share:

Next Post

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

Sat Jul 31 , 2021
श्रीनगर । प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-mohammad) का एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह की मुठभेड़ में मारे गए (Killed) दो आतंकवादियों (2 terrorists) में शामिल है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने […]