देश

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए


श्रीनगर । प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-mohammad) का एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह की मुठभेड़ में मारे गए (Killed) दो आतंकवादियों (2 terrorists) में शामिल है।


अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, आज की मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी से एक मारा गया है। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच आईजी कश्मीर, विजय कुमार ने आतंकवाद रोधी सफल ऑपरेशन के लिए सेना और पुलिस को बधाई दी है।

Share:

Next Post

नई दिल्ली में बारिश के कारण आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसने से बनी खाई

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बारिश (Rain) के कारण शनिवार सुबह आईआईटी फ्लाईओवर (IIT flyover) के नीचे अचानक सड़क धंस गई (Road collapse)। देखते ही देखते बीच सड़क पर एक बड़ी खाई (Ditch) नजर आने लगी। हालांकि इस दौरान किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैफिक को […]