बड़ी खबर

अजमेर में रावत समाज ने प्रदर्शन किया एडीए की कार्रवाई के विरोध में


अजमेर । अजमेर में (In Ajmer) एडीए की कार्रवाई के विरोध में (Against ADA Action) रावत समाज (Rawat Community) ने प्रदर्शन किया (Protested) । लोहागल रोड स्थित रावत समाज की हताई की चारदीवारी को गिराने पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में रावत समाज के काफी संख्या में महिला और पुरुष मौके पर जमा हो गए और रास्ता जाम कर दिया।


रावत समाज के साथ पुष्कर विधायक सुरेश रावत, रावत समाज के अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह और समाज के पदाधिकारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रावत समाज ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।

अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल रोड पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। एडीए के दस्ते ने अवैध चाय की थड़ी, फर्नीचर का गोदाम सहित मकानों को तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में दस्ते ने रावत समाज की हटाई की चारदीवारी भी तोड़ दी। इसकी सूचना मिलते ही जिले भर से गुरुवार को रावत समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने एडीए की कार्रवाई का विरोध करते हुए रास्ता जाम कर दिया। जाम लगने से जनाना अस्पताल से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

Next Post

धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम को मिली जमानत

Thu Mar 2 , 2023
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के मशहूर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई शालिग्राम (Shaligram) को कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने शालिग्राम को जमानत दी है. धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी (Rajaram Tiwari) […]