नई दिल्ली: मानसून सीजन (Monsoon Season) की शुरुआत से ठीक पहले मोनेटरी पॉलिस कमेटी (Monetary Policy Committee) की जून की बैठक हो चुकी है. देश में कीमत और राजनीतिक तौर (Price and Political Stability) पर स्थिरता बनी हुई है, हालांकि वैश्विक हालात (Global Situation) अभी नाजुक बने हुए हैं. इन सभी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की एमपीसी (MPS) ने रेपो रेट (Repo Rate) को 0.50 प्रतिशत घटा दिया है. अब ये 5.5 प्रतिशत हो गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की है. यह लगातार तीसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कमी की है, जिससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved