टेक्‍नोलॉजी

Realme Band 2 आज होगा लॉन्‍च, जानें कीमत व खूबियां

टेक कंपनी Realme आज यानि बुधवार को अपने Realme Band 2 कथित तौर मलेशिया में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च इवेंट का एक आधिकारिक पोस्टर ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है और इसमें बताया है कि लॉन्च इवेंट फेसबुक के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। पोस्टर केवल अपकमिंग वियरेबल के डिजाइन को दिखाता है, और यह अपने पुराने वर्जन यानी – Realme Band से अलग प्रतीत होता है। हालांकि, अपकमिंग Realme Band 2 का डिज़ाइन Huawei Watch Fit के डिज़ाइन और हॉनर बैंड के समान प्रतीत होता है।

पोस्टर में सामने आया Realme Band 2 कि डिजाइन
पोस्टर में अपकमिंग फिटनेस बैंड के डिजाइन को भी दिखाया गया है। Realme Band 2 को रेक्टेंगुलर हाउसिंग में टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है। डिस्प्ले को वियरेबल के नीचे या दाईं ओर बिना बटन दिखाया गया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि रियलमी बैंड 2 को बाईं ओर नेविगेशन बटन मिलेगा या नहीं (पोस्टर पर दिखाई नहीं दे रहा है)। जैसा कि बताया किया गया है, डिज़ाइन भी Huawei Watch Fit पर देखे गए डिज़ाइन से बेहद परिचित लगता है। Realme Band 2 के डिज़ाइन में भी Honor Watch ES और Honor Band 6 की समानता है। बाकी की तुलना में Realme Band 6 के लिए मुख्य अंतर वियरेबल के दाईं ओर एक नेविगेशन बटन की कमी है।

टेक कंपनी Realme आज यानि बुधवार को अपने Realme Band 2 कथित तौर मलेशिया में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च इवेंट का एक आधिकारिक पोस्टर ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है और इसमें बताया है कि लॉन्च इवेंट फेसबुक के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। पोस्टर केवल अपकमिंग वियरेबल के डिजाइन को दिखाता है, और यह अपने पुराने वर्जन यानी – Realme Band से अलग प्रतीत होता है। हालांकि, अपकमिंग Realme Band 2 का डिज़ाइन Huawei Watch Fit के डिज़ाइन और हॉनर बैंड के समान प्रतीत होता है।



पोस्टर में सामने आया Realme Band 2 कि डिजाइन
पोस्टर में अपकमिंग फिटनेस बैंड के डिजाइन को भी दिखाया गया है। Realme Band 2 को रेक्टेंगुलर हाउसिंग में टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है। डिस्प्ले को वियरेबल के नीचे या दाईं ओर बिना बटन दिखाया गया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि रियलमी बैंड 2 को बाईं ओर नेविगेशन बटन मिलेगा या नहीं (पोस्टर पर दिखाई नहीं दे रहा है)। जैसा कि बताया किया गया है, डिज़ाइन भी Huawei Watch Fit पर देखे गए डिज़ाइन से बेहद परिचित लगता है। Realme Band 2 के डिज़ाइन में भी Honor Watch ES और Honor Band 6 की समानता है। बाकी की तुलना में Realme Band 6 के लिए मुख्य अंतर वियरेबल के दाईं ओर एक नेविगेशन बटन की कमी है।

Realme Band 2 की खासियत
Gizmochina के अनुसार, Realme Band 2 का डिस्प्ले अपने पुराने वर्जन की तुलना में बड़ा है। Realme Band 2 1.4-इंच टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो कि Realme Band के 0.96-इंच डिस्प्ले से काफी बड़ा है। Realme Band 2 ऐसे अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग, 9 एक्टिविटी मोड्स के साथ भी आ सकता है। बड़ी स्क्रीन की वजह से इसमें बड़ी बैटरी आने की भी संभावना है।

भारत में जल्द ही होगा लॉन्च
मलेशिया में Realme Band 2 के लॉन्च का आधिकारिक पोस्टर Gizmochina द्वारा देखा गया था। पोस्टर में बताया किया गया है कि Realme वियरेबल 15 सितंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे MYT (सुबह 9:30 IST) पर लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट मलेशिया में रियलमी के फेसबुक पेज के जरिए होगा।

Realme Band 2 अन्य क्षेत्रों में कब लॉन्च होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, फिटनेस बैंड को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था, यह सुझाव देते हुए कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।

Gizmochina के अनुसार, Realme Band 2 का डिस्प्ले अपने पुराने वर्जन की तुलना में बड़ा है। Realme Band 2 1.4-इंच टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो कि Realme Band के 0.96-इंच डिस्प्ले से काफी बड़ा है। Realme Band 2 ऐसे अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग, 9 एक्टिविटी मोड्स के साथ भी आ सकता है। बड़ी स्क्रीन की वजह से इसमें बड़ी बैटरी आने की भी संभावना है।

भारत में जल्द ही होगा लॉन्च
मलेशिया में Realme Band 2 के लॉन्च का आधिकारिक पोस्टर Gizmochina द्वारा देखा गया था। पोस्टर में बताया किया गया है कि Realme वियरेबल 15 सितंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे MYT (सुबह 9:30 IST) पर लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट मलेशिया में रियलमी के फेसबुक पेज के जरिए होगा।

Realme Band 2 अन्य क्षेत्रों में कब लॉन्च होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, फिटनेस बैंड को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था, यह सुझाव देते हुए कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।

Share:

Next Post

अगस्त में Exports 46 फीसदी बढ़कर 33.28 अरब डॉलर पर पहुंचा

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। निर्यात (Exports) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) अगस्त, 2021 में 45.76 फीसदी उछलकर 33.28 अरब डॉलर (33.28 billion dollars) पर पहुंच गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2021 में […]