नई दिल्ली। भारत वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series)का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट(First Tests) से होने जा रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखने को तैयार है। इस दौरान टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नजरें इतिहास रचने पर होगी। बुमराह SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम टॉप पर हैं। बुमराह और अकरम के बीच मात्र एक ही विकेट का अंतर है।
वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में खेले 32 मैचों की 55 पारियों में 24.11 की औसत के साथ सर्वाधिक 146 विकेट चटकाए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह 145 विकेट के साथ बिल्कुल उनके पीछे हैं।
बुमराह ने SENA देशों में अभी तक 31 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.02 की लाजवाब औसत के साथ यह विकेट हासिल किए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में बुमराह 2 विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं तो वह बतौर एशियाई गेंदबाज साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज-
वसीम अकरम- 146
जसप्रीत बुमराह- 145
अनिल कुंबले- 141
इशांत शर्मा- 130
IND vs ENG पहला टेस्ट 3:30 बजे शुरू होगा
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और बेन स्टोक्स- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, मगर भारत पिच की बदलती कंडीशन को ध्यान में रखते हुए 11 खिलाड़ियों के चयन में फंसा हुआ है। आज टॉस के दौरान गिल अपनी प्लेइंग XI बताएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved