इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में बेरोजगार छात्रों का भर्ती सत्याग्रह… भोपाल के लिए पैदल निकले युवा

  • – 09 अक्टूबर को पहुंचेंगे भोपाल, रास्ते में हर शहर के युवाओं को जोड़ेंगे

इंदौर। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) की अगुवाई में शहर में चल रहे बेरोजगार युवाओं को भर्ती सत्याग्रह (recruitment satyagraha) का दूसरा चरण आज से शुरू हो चुका है। आज युवाओं ने इंदौर से पैदल मार्च निकाल सत्याग्रह की शुरूआत की। ये पैदल मार्च भोपाल तक निकाला जाएगा।

आज दोपहर 1 बजे करीब सभी युवा भोपाल के लिए पैदल रवाना हुए। ये यात्रा 09 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी। युवाओं ने एक दिन में 10 से 15 किलोमीटर तक चलने का लक्ष्य रखा है। यात्रा और अभियान से जोड़ने के लिए भोपाल के रास्ते में आने वाले शहर और कस्बों के युवाओं से बात करेंगे और उन्हें भी इससे जोड़ते जाएंगे। इससे पहले कल सभी युवाओं ने ट्विटर पर इस आंदोलन को ट्रेंड किया था।


नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राधे जाट, रंजीत रघुनाथ और सुमित शर्मा ने बताया कि बेरोजगारों का भर्ती सत्याग्रह 21 सितंबर से भोलाराम उस्ताद चौराहे पर स्थित दीनदयाल पार्क में शुरू हुआ था। इसमें सभी छात्र संयुक्त होकर पीएससी, व्यापम, शिक्षक, पटवारी, एसआई, कांस्टेबल, एग्रीकल्चर सभी परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त है। फिर भी युवा बेरोजगार है। भर्ती के अलावा भर्ती प्रक्रिया में सुधार, रोजगार पोर्टल, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य मांगें भी की जा रही है।

 

Share:

Next Post

यूपी का पहला स्किन बैंक जल्द बनेगा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में

Sun Oct 2 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पहला स्किन बैंक (UP’s First Skin Bank) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में (In King George’s Medical University) जल्द ही बनेगा (Will soon be Built) और जले हुए मरीजों (Burn Patients) के शीघ्र स्वस्थ होने में (In Speedy Recovery) मदद करेगा (Helps) । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी […]