बड़ी खबर

Red Fort Violence : Delhi Police ने 2 आरोपी मोहिंदर और मनदीप को जम्मू से दबोचा

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर रैली (Trector Railly) के दौरान 26 जनवरी के दिन लाल किला पर हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जम्मू से दो आरोपियों मोहिंदर सिंह (Mohinder Singh) और मनदीप सिंह (Mandeep Singh) को गिरफ्तार (Giraftaar) किया है। जम्मू एंड कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह 26 जनवरी की हिंसा के मामले में जम्मू (Jammu) से हिरासत में लिए गए पहले शख्स हैं। वह जम्मू शहर के चाठा के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया।


मोहिंदर सिंह के परिवार ने उन्हें निर्दोष बताया है और तत्काल उनकी रिहाई की मांग की है। सिंह की पत्नी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मुझे बताया था कि जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने उन्हें बुलाया है और वह गांधी नगर पुलिस थाने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा। पूछताछ करने पर, मुझे पता चला कि उन्हें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।


उन्होंने दावा किया कि जब हिंसा हुई तब उनके पति लाल किले पर नहीं, बल्कि दिल्ली की सीमा पर थे।उन्होंने कहा कि वह एसएसपी के पास अकेले गए थे क्योंकि उन्हें कोई डर नहीं था। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हुई थी और कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर धार्मिक झंडा भी लगा दिया था।

Share:

Next Post

Indore : 10 दिन में दोगुने हो गए कोरोना के मरीज

Tue Feb 23 , 2021
इन्दौर। फरवरी (February) की शुरुआत में कम होता जा रहा कोरोना मरीजों (Corona Patients) का आंकड़ा अचानक बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इंदौर में 13 फरवरी को मात्र 291 पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) थे, लेकिन कल रात तक इनकी संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। अस्पताल […]