विदेश

तालिबान से सुधर रहे हैं संबंध, शुरू होगी भारत-अफगान हवाई सेवा

नई दिल्ली। संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान (Taliban in Afghanistan) और भारत के बीच हवाई सेवाएं फिर से शुरू  (air services resume) करने की घोषणा की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो लगता है कि भारत और तालिबान (Taliban in Afghanistan) के बीच संबंध सुधरते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पहली बार 2 जून, 2022 को भारत का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान दौरे पर गया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच हवाई सेवा फिर से बहाल करने पर सहमति बनी।



एक रिपोर्ट के मुताबिक संभवतः अगले सप्ताह से दोनों देशों के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाए। इस बीच तालिबान ने राष्ट्रीय सुलह के लिए गठित उच्च परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला को भी भारत से अफगानिस्तान लौटने की अनुमति दे दी है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्ववर्ती सरकार में बनाए गए कुछ विभागों और गठित की गई संस्थाओं को भंग कर दिया था, राष्ट्रीय सुलह के लिए गठित उच्च परिषद भी उनमें से एक था1

 
इस संबंध में अफगानिस्तान की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी एरियाना अफगान के प्रमुख रहमतुल्ला आगा ने घोषणा की कि जल्द ही भारत, चीन और कुवैत के लिए उड़ानें फिर से शुरू होंगी, लेकिन ध्यान नई दिल्ली पर था। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जहां बहुत सारी चीजें करनी हैं. हमारे कई यात्री इलाज के लिए वहां मौजूद हैं। चीन और कुवैत के लिए भी हमारी उड़ानें जल्द ही शुरू होंगी।’ भारत के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने और डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला को वतन वापसी की अनुमति देने का निर्णय, गत 2 जून को एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अफगानिस्तान दौरे के बाद आया है।

Share:

Next Post

Mithun Chakraborty की अगुआई में इस मल्टीस्टारर फिल्म की तैयारी, साथ दिखेंगे बीते दिनों के दिग्गज सितारे

Sun Jun 12 , 2022
मुंबई। राजकुमार यादव, आयुष्मान खुराना से लेकर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन तक का करिश्मा हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काम न आने के चलते अब हिंदी सिनेमा फिर से मल्टीस्टारर फिल्मों की तरफ लौटता दिख रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने इसी सिलसिले में एक ऐसी एक्शन फिल्म की कमान संभाली है जिसमें […]