क्राइम जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार, बेटी से पिता ने की ज्यादती

विदिशा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में एक पिता द्वारा अपनी 13 साल की बेटी के साथ ज्यादती (excess) करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। उस वक्त नाबालिग की मां काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी, तभी पिता ने उसके साथ गंदा काम किया। शाम को मां के घर लौटने पर नाबालिग ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बादउसने मां और मामा के साथ जाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसकी भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया, जिसे देर रात पुलिस ने भोपाल के एक रैन बसेरा से गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपित पिता शनिवार को दोपहर के समय घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने शाम को अपनी मां और मामा के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि पापा की नौकरी छूटने के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। इसके चलते मां पिछले 15 दिन से स्वयं मजदूरी करने जा रही थी, पिता ने इसी मौके का फायदा उठाया। शनिवार की दोपहर में जब मां मजदूरी करने चली गई तब पिता ने पैर दबाने का बहाना बनाकर उसे पास बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मां का कहना है कि एक बार पहले भी पिता इस तरह की हरकत कर चुका था।

भोपाल से किया गिरफ्तार

रविवार को सिविल लाइन थाने की ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी वंदना मिश्रा ने बताया कि 13 साल की बेटी की शिकायत पर पिता 42 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत के खिलाफ पास्को, ज्यादती सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित घटना के बाद घर से भाग गया था, जिसे रात में ढाई बजे भोपाल स्थित एक रेन बसेरा से सोते समय गिरफ्तार किया है।

 

Share:

Next Post

MP में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब दिए जाएंगे 55 हजार रूपए

Sun Mar 27 , 2022
भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Girl Marriage Scheme) में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा। योजना में बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा […]