साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म ‘मेजर’ 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की रिलीज डेट अब तय हो गई। फिल्म के निर्माता महेश बाबू ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। महेश बाबू ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा-‘ 2 जुलाई 2021। मेजर का दिन।
गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में एक फरवरी से आम नागरिकों के लिए लोकल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा प्राथमिक दौर में समयबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी और यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोकल ट्रेन में भीड़ […]
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों मनाली की खूबसूरत वादियों में सर्दियों का मजा ले रही है। कंगना रनौत इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ है। हाल ही में कंगना उदयपुर में अपने भाई अक्षत की शादी सामारोह में भी शामिल हुई थी। सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली कंगना ने मंगलवार […]
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर हर दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ ही रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए 35 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें अब तक होश नहीं आया है. डॉक्टर्स लगातार उन पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. राजू श्रीवास्तव का ब्रेन फंक्शन […]
नई दिल्ली: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस हर साल कई बड़ी फिल्में देता है और बीते कई दशकों से करण लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) उनकी कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। अमिताभ […]