भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्यप्रदेश में तबादलों से सितंबर में हटेगा प्रतिबंध

भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध फिलहाल नहीं हटेगा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला नीति 2022 के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। तय किया गया कि सितंबर में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाया जाएगा। तब तक पंचायत और नगरीय निकाय चुुनाव हो जाएंगे। विशेष परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेकर नवीन पदस्थापना होगी।



सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों से प्रतिबंध हटाने के लिए मई से छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसे अनुमति के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा था लेकिन पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब वे ही तबादले होंगे, जो बेहद जरूरी हैं। इसके लिए पैनल बनेगा और राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से आदेश जारी होंगे।

Share:

Next Post

चीन में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत और तीन लापता

Sat May 28 , 2022
बीजिंग। दक्षिणी चीन में मूसलाधार बारिश के चलते हुए कई हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में वूपिंग काउंटी के सूचना कार्यालय के हवाले से बताया कि फूजियान प्रांत में भूस्खल से दो इमारतें धराशाही […]