• img-fluid

    रीवा एयरपोर्ट को मिला डीजीसीए का लाइसेंस, मुख्यमंत्री बोले- विकसित मप्र की ओर एक और कदम

  • September 10, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) वासियों के लिए खुशी की खबर है। रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट (Rewa Airport) को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) (Directorate of Civil Aviation (DGCA)) ने लाइसेंस दे दिया है। आधिकारिक लाइसेंस मिलने के बाद अब रीवा एयरपोर्ट से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों का परिचालन हो सकेगा। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही केंद्र सरकार का भी आभार जताया है। उन्होंने इस विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और कदम बताया है।


    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा है कि मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। उन्होंने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए लिखा, “विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और कदम।

    उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ के ध्येय अंतर्गत रीवा एयरपोर्ट, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों के परिचालन शुरू करने का डीजीसीए से आधिकारिक लाइसेंस मिल गया है। रीवा एयरपोर्ट से रीवा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश वासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु को धन्यवाद किया।

    Share:

    मध्य प्रदेश में 29 आईएएस समेत 49 अधिकारियों का तबादला

    Tue Sep 10 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (major administrative reshuffle) किया है। राज्य शासन द्वारा 49 अधिकारियों का तबादला (49 officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS) के 29 और राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) (State Administrative Service (SAS) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved