जीवनशैली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

14 मई 2021

1. गोल-गोल मैं घूम रही, गोल-गोल काटू चक्कर। सब कहते मुझको माता, फिर भी रखें कदमों पर।

उत्तर. धरती 

2. कोई कहे मुझको आंसू, कोई कहे मुझको मोती। सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती।

उत्तर. ओस 

3. गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर।

उत्तर. नारियल 

Share:

Next Post

जापान के अरबपति Yusaku Maezawa दिसंबर में करेंगे अंतरिक्ष यात्रा

Fri May 14 , 2021
मास्को। जापान (Japan) के अरबपति (Billionaire) युसाकू मेजावा(Yusaku Maezawa) इस साल दिसंबर में अंतरिक्ष यात्रा (Will travel to space) करेंगे। वे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन(International space station) जाएंगे। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी(Russian Space Agency) ने यह जानकारी दी। इससे पहले युसाकू मेजावा(Yusaku Maezawa) ने घोषणा की थी कि वह एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स (Space […]