img-fluid

भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, विकेट के पीछे लपका 150वां कैच

June 23, 2025

नई दिल्‍ली । ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने रविवार को इंग्लैंड(England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test match)के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय विकटेकीपर (Indian wicketkeeper)बन गए हैं। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ओली पोल कैच आउट(caught out) हुए, पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी और सैयद किरमानी की सूची में जगह बना ली।

 

ऋषभ पंत के आगे सैयर किरमानी हैं, जिन्होंने 160 कैच लिए हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 256 कैच है। ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट में 151 कैच और 15 स्टंपिंग है। अब पंत के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग (166 शिकार) हैं, जिससे वह इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी सबसे सफल विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं, यानी कुल 294 शिकार किए हैं।


ऋषभ पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाये जो उनका सातवां टेस्ट शतक है। पंत 2022 में भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी सफल वापसी उनके जीवट की बानगी देती है। इतनी सारी सर्जरी के बाद इस तरह से गुलाटी लगाना वाकई हैरान करने वाला है।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 96 रन तक पहुंचाई। दिन का खेल खत्म होने पर लोकेश राहुल 47, जबकि कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए, जिससे मेहमान टीम को छह रन की बढ़त मिली। बुमराह ने जोश टंग (11) को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया लेकिन इससे पहले निचले क्रम में क्रिस वोक्स (55 गेंद में 38 रन) ने तेजी से रन जुटाकर मेजबान टीम को भारत के 471 रन के स्कोर के करीब पहुंचाया।

Share:

  • विधानसभा चुनाव : चिराग पासवान बिहार की सियासत का 'थर्ड फ्रंट' बनने की कोशिश में

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली. बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए तारीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी पारा चढ़ने लगा है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन, दोनों ही गठबंधनों के घटक दल और कद्दावर नेता सीट शेयरिंग और वोटों के अंकगणित पर ‘होम वर्क’ (‘home work’) करने में जुटे हैं. वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved