नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला काफी समय से खामोश था. ऐसा लग रहा था मानो उनके बल्ले में जंग लग गई है. लेकिन कटक में उन्होंने अपना पुराना अवतार दिखाया. इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने तूफानी सेंचुरी जड़ दी है. इसके लिए उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया.
उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 7 छक्के और 9 चौके लगाए. बता दें रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 338 दिन बाद, वहीं वनडे 475 दिनों के बाद शतक लगाया है. भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक अपना रौद्र रूप दिखाया है, जो टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved