बड़ी खबर

फिर धमकी देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांगी गई 10 करोड़ रुपये की फिरौती


नागपुर । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में (In Nagpur Public Relations Office) लैंडलाइन पर (On Landline) फिर धमकी देकर (By Threatening Again) 10 करोड़ रुपये की फिरौती (Rs.10 Crore Ransom) मांगी गई (Was Demanded) । जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन आने के बाद नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें, दो महीने पहले भी नितिन गडकरी को इसी तरह की धमकी दी गई थी।


अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले जिस व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री को फोन पर धमकी दी थी, माना जा रहा है कि दोबारा फिर से धमकी देने में उसी व्यक्ति का हाथ है। हालांकि, नागपुल पुलिस ने इसके बाद नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा फोन नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आया। उनके लैंडलाइन पर यह कॉल करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी की। इससे पहले 14 जनवरी को तीन बार इसी तरह के कॉल आए थे और 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में जयेश कांथा नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जयेश कांथा कर्नाटक के बेलगावी की जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। जयेश कांता जेल में मौत की सजा का सामना कर रहा  है। इस मामले में नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

विधानसभा में CM केजरीवाल बोले- 'संविधान के ऊपर हमला... एलजी को बजट रोकने का कोई अधिकारी नहीं'

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को भाषण दिया. इसमें उन्होंने दिल्ली के बजट (Budget) को रोके जाने पर दिल्ली के उपराज्यपाल पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यह संविधान के ऊपर हमला है. एलजी को बजट रोकने का कोई अधिकारी नहीं है. दिल्ली विधानसभा […]