मनोरंजन

25 रु. में नौकरी की, फिर फिल्मों में जमाया सिक्का


आज प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ओमप्रकाश की जयंती
हर किरदार में अच्छे थे, बेहतरीन कॉमेडियन बने
इंदौर । आज प्रसिद्ध अभिनेता ओम प्रकाश बक्शी का आज जन्मदिन है, आपका जन्म 19 दिसम्बर 1919 को लाहौर, पकिस्तान में हुआ था । शिक्षा लाहौर में हुई, उनमें कला के प्रति रुचि शुरू से थी। 1937 में ओमप्रकाश ने ऑल इंडिया रेडियो सीलोन में 25 रुपये वेतन में नौकरी की फिर फिल्मों में अपना सिक्का जमाया । ओम प्रकाश का फिल्मी करियर दलसुख पंचोली की फिल्म दासी से हुआ था। इसके लिए ओम प्रकाश को 80 रुपये वेतन पर अनुबंधित किया था यह ओमप्रकाश की पहली बोलती फिल्म थीं ।
ओमप्रकाश ने पड़ोसन, जूली, दस लाख, चुपके-चुपके, बैराग, शराबी, नमक हलाल, प्यार किए जा, खानदान, चौकीदार, लावारिश, आंधी, लोफर, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों में वे खासे सराहे गए। दर्शकों के दिल में आपने खासी जगह बनाई। 21 फरवरी 1998 को आपका निधन हो गया था ।
उनके द्वारा निभाए गए लगभग हर किरदार में वह अच्छे थे। वे कॉमेडियन थे, पारिवारिक व्यक्ति समस्याओं के बोझ तले दबे, लेखापाल, शराबी बुरे दिनों के कारण गिर गए, खलनायक के बुरे डिजाइनों के कारण, दांतेदार पति, प्यार में बूढ़े, दिल से राजनेता और बड़े भाई दिल से सोने का। गोपी में उनकी भूमिका को अभी भी याद किया जाता है। ओम प्रकाश की आवाज में वह मधुरता थी की वह हर किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो जाते थे। अमिताभ बच्चन के साथ उनका तालमेल अच्छा रहा, कई फिल्में भी साथ-साथ की।

Share:

Next Post

चीन ने बनाया लक्ष्य 12 फरवरी तक देगा दस करोड़ लोगो को कोविड-19 का टीका

Sat Dec 19 , 2020
बीजिंग। चीन ने आने वाले नए साल 2021 मे फरवरी के माह तक आपने देश वासियो को कोरोना का टीका देगा। चीन के स्थानीय अखबार ने पोस्ट को जारी करते हुए कहा की इस हफ्ते की शुरुआत में देश भर में क्षेत्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अधिकारियों ने उच्च प्राथमिकता वाले समूहों के […]