विदेश

रूस ने अफगानिस्तान के पड़ोस में तैनात किए टैंक, पुतिन ने इमरान को किया फोन

मास्को/इस्लामाबाद । रूस (Russia) ने कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालात तनावपूर्ण (situation tense) और गंभीर हैं। तालिबान (Taliban) के साथ ही इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी से आतंकी हमले (Terrorists attack) का खतरा भी बढ़ा है। रूस ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान (Tajikistan) में अपने टैंक (tank) भी तैनात कर युद्धाभ्यास कर रहा है। साथ ही रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने इमरान खान को फोन कर अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा भी की।

अफगानिस्तान से नागरिकों की निकासी पर रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 500 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है, जिनमें रूस के साथ ही बेलारूस, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और उक्रेन के नागरिक शामिल हैं। इतना ही नहीं रूस के रुख में यह बदलाव गंभीर खतरे का संकेत भी दे रहा है।


अफगानिस्तान में नवीनतम घटनाओं पर प्रधान मंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को चर्चा की और संघर्षग्रस्त देश में स्थिति से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों का आग्रह किया। विदेश कार्यालय के अनुसार, इमरान खान को राष्ट्रपति पुतिन का एक टेलीफोन कॉल आया और दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में उभरती स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इमरान खान ने इस बात को जोर किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान के लोगों के समर्थन में सकारात्मक रूप से लगे रहना चाहिए, ताकि मानवीय जरूरतों को पूरा करने और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिल सके।

अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए रूस ने ताजिकिस्तान में अपनी सैन्य क्षमता भी बढ़ाया है। उसके रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताजिकिस्तान के पहाड़ों पर दूर तक मार करने वाले टी-72 टैंकों को तैनात किया गया है और महीने भर चलने वाला युद्धाभ्यास शुरू किया है।

Share:

Next Post

मोस्ट वांटेड आतंकी के हाथों सत्ता की कमान, मुल्ला अब्दुल कय्यूम अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री नियुक्त

Thu Aug 26 , 2021
  डेस्क। काबुल (Kabul) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार गठन से पहले अफगानिस्तान (Afganistan) को चलाने के लिए तालिबान अलग-अलग विभागों का प्रमुख नियुक्त कर रहा है। इसी क्रम में तालिबान (Taliban) ने दुनिया की सबसे खतरनाक जेल के कैदी और शांतिवार्ता […]