खेल

SA vs Ind: दूसरे टेस्ट की संभावित एकादश

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट (second test of the series) 03 जनवरी (सोमवार) से वांडरर्स में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी (Captaincy of Virat Kohli) में भारत इतिहास रचना चाहेगा। अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहे भारत के लिए दूसरा टेस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है।


दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके स्थान पर काइल वेरेन को टीम में मौका मिल सकता है, जिन्होंने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। पिछले टेस्ट में युवा गेंदबाज मार्को जानसेन ने प्रभावित किया है, उन्हें वांडरर्स में भी टीम में मौका मिल सकता है।

संभावित एकादश: एल्गर (कप्तान), मार्कराम, पीटरसन, डेर डूसन, बावुमा, वेरेन (विकेटकीपर), मुल्डर, जानसेन, महाराज, रबाडा और एनगिडी।

राहुल और मयंक की सलामी जोड़ी ने पहले टेस्ट में रन बनाए हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली समेत सीनियर बल्लेबाजों ने निराश किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में नजर आए हैं। जीत कर आई हुई भारतीय टीम विजयी एकादश में बिना कोई बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: राहुल, मयंक, चेतेश्वर, रहाणे, कोहली (कप्तान), ऋषभ (विकेटकीपर), अश्विन, शार्दुल, शमी, बुमराह और सिराज।

अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 10 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।

Share:

Next Post

Pro Kabaddi: गुजरात से हारते-हारते बचा हरियाणा, बेंगलुरु ने दर्ज की चौथी जीत

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली। पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी चौथी जीत दर्ज। उसने रविवार को खेले गए मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 40-29 से मात दी। इस जीत के साथ बेंगलुरु टीम तालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं, दिन […]