मनोरंजन

WhatsApp पर 50 रुपये में बेच रहा था Salman Khan की फिल्म ‘राधे’, यूजर के खिलाफ FIR

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे (Radhe) रिलीज के चंद घंटों के भीतर फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई थी. पायरेसी के खिलाफ पहले ही आवाज उठा चुके सलमान खान (Salman Khan) ने लोगों द्वारा ऐसा किए जाने पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था और अब राधे (Radhe) की पायरेसी करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

फेसबुक यूजर के खिलाफ FIR
फिल्म के लीक होने के बाद ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai) के मेकर्स ने बांद्रा के सायबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक फेसबुक यूजर के खिलाफ FIR दर्ज की है जो कथित तौर पर व्हाट्सएप के जरिए 50 रुपये में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) का पायरेटेड वर्जन बेच रहा था.



5 पार्ट्स में शेयर हो रही फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक इस यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि वह 50 रुपये में सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म राधे WhatsApp के जरिए उपलब्ध करा रहा है. मेकर्स भी इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे को 5 टुकड़ों में WhatsApp के जरिए शेयर किया जा रहा है और इसके लिए लोग पैसे के लेनदेन भी कर रहे हैं.

सलमान ने की थी ये अपील
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म की रिलीज से पहले एक वीडियो जारी करके अपने फैंस से अपील की थी कि वो सिर्फ आधिकारिक तरीके से ही इस फिल्म को देखें और पायरेटेड वर्जन को अवॉइड करें. सलमान खान (Salman Khan) की इस अपील का असर तब बेअसर होता दिखा जब रिलीज के चंद मिनटों के भीतर ही सलमान की राधे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फ्लोट करने लगी.

Share:

Next Post

1 जून से दुकानदार बिना हॉलमार्क के नहीं बेच सकेंगे गहने

Thu May 20 , 2021
  नियम तोडऩे वाले पर एक लाख तक का जुर्माना और पांच साल की सजा का प्रावधान इंदौर।  सोने (Gold) के गहनों की खरीदारी में धोखाधड़ी खत्म करने के लिए केंद्र सरकार (central government) 1 जून से हॉलमार्किंग (hallmarking) व्यवस्था अनिवार्य कर रही है। इसके बाद दुकानदार बिना हॉलमार्क के गहने नहीं बेच सकेंगे। ऐसा […]