खेल

सकलैन को धोनी की तारीफ करना पड़ा महंगा, पीसीबी ने लगाई फटकार

लाहौर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करना पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को महंगा पड़ा गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सकलैन को फटकार लगाई है। सकलैन पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट विंग के हेड हैं।

इसके बावजूद उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर धोनी को महान क्रिकेटर और खेल का सच्चा राजदूत बताया था और उन्हें फेयरवेल मैच नहीं देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की थी। उनके इसी वीडियो से पीसीबी नाराज था। पीसीबी ने सकलैन को फटकार लगाते हुए याद दिलाया कि वह बोर्ड के कर्मचारी हैं और यू-ट्यूब चैनल नहीं चला सकते। पीसीबी ने सकलैन समेत सभी कोच को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने पीसीबी की सेवा शर्तों को तोड़ा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि सकलैन ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा था कि धोनी जैसे कद के खिलाड़ी के साथ बीसीसीआई का बर्ताव अच्छा नहीं रहा। उन्हें मैदान पर मैच खेलकर विदाई देनी चाहिए थी। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है।

Share:

Next Post

विपक्षी गठबंधन के दल अमृत पीएं, हम विष पीने का तैयारः उपेंद्र कुशवाहा

Thu Aug 27 , 2020
पटना। रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के खिलाफ खड़े कुछ और राजनीतिक दलों को महागठबंधन में जोड़ने की हिमायती हैं। सीटों का बंटवारा कर जल्द चुनाव में उतरना चाहिए। अब इसमें एक दिन की भी देरी नुकसानदायक साबित होगी। समुद्र मंथन में निकले अमृत महागठबंधन के अन्य दल पी लें, […]