विदेश

सऊदी ने किया ऐलान: वैक्सीन के बाद ही कर सकेंगे हज

दुबई। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने शनिवार को सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के माध्यम से ऐलान किया है कि कोरोना के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की इजाजत नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे। हज और उमरा मंत्रालय के फैसले का हवाला देते यह जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी है। जुलाई के मध्य में शुरू हो रहे हज (Hajj) में इस साल 18-65 साल के आयुवर्ग के लोगों के जाने की अनुमति होगी। हज में शामिल होने की उन्हें ही इजाजत मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।



पिछले साल, सऊदी अरब(Saudi Arab) में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना गया था। जारी बयान में सऊदी अरब (Saudi Arab) ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था की जा रही है। कोरोना संकट के चलते पिछले साल सिर्फ एक हजार लोगों को हज की इजाजत दी गई थी। पिछले साल सऊदी अरब में पहले से रह रहे कम से कम 1,000 लोगों को हज में भाग लेने के लिए चुना गया था। इनमें एक तिहाई विदेशी नागरिक थे। बाकी एक तिहाई सऊदी सुरक्षाकर्मी और चिकित्सा कर्मचारी थे।

बीमार लोगों और बुजुर्गों से किया आग्रह
सऊदी अरब (Saudi Arab) को कोरोना से भी जूझना पड़ रहा है। हज के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arab) ने इस मद में खर्च बढ़ा दिए हैं। सऊदी ने 2012 और 2013 में हज के दौरान अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) को दुरुस्त किया। सऊदी ने बीमार लोगों और बुजुर्गों से हज में हिस्सा न लेने का आग्रह किया है। बता दें कि हर साल, करीब 20 लाख मुसलमान हज करते हैं। हज को लेकर बीमारियों का प्रकोप हमेशा से चिंता का विषय रहा है।

Share:

Next Post

गंगा नदी में सैकड़ों लाशें मिली थी तैरती, अब पानी का बदला रंग तो मचा हड़कंप

Sun Jun 13 , 2021
पटना। कोरोना काल में गंगा नदी (River Ganga) में सैकड़ों लाशें बहती हुई मिली। अब इसका दुष्प्रभाव दिखने लगा है। दरअसल बक्सर (Buxar) में गंगा नदी के पानी का रंग हरा दिख रहा है। ऐसे में यहां हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के चौसा में रहने वाले राकेश सिंह ने […]