विदेश

हज यात्रा को लेकर जल्द घोषणा करेगा सऊदी अरब, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने दी जरूरी जानकारी

डेस्‍क। सऊदी अरब के मंत्री माजिद अल-कसाबी ने कहा है कि हज यात्रा को लेकर आने वाले दिनों में जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का आकलन कर लिया है। रियाद में रविवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सऊदी प्रशासन महामारी से जुड़े हर अपडेट की जानकारी ले रहा है और जल्द ही स्वास्थ्य और हज एवं उमरा मंत्री इस संबंध में घोषणा करेंगे। अल-कसाबी ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट मिलने के कारण ये जरूरी है कि सावधानीपूर्वक और सही तरीके से वायरस के प्रसार से होने वाले नुकसान का मूल्यांकन किया जाए।

मंत्री ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि इस साल किंगडम या मुस्लिम वर्ल्ड में हज महामारी के प्रसार का केंद्र बने।’ हज और उमरा मंत्रालय महामारी की मुश्किल परिस्थितियों के बीच हज और उमर क्षेत्र में दी जाने वाली सेवा में सुधार का काम कर रहे हैं। बीते साल हज और उमरा की मंजूरी एक सुरक्षित मॉडल के विकसित होने के बाद दी गई थी। जिसमें आधुनिक तकनीक पर ध्यान दिया गया। तीर्थयात्रियों तक सुविधा पहुंचाने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया था।


करोड़ों लोगों को हुआ था फायदा
इस विकसित मॉडल में ईटमारना एप्लीकेशन (Eatmarna) शामिल है, जिसकी मदद से लोगों को मक्का और मदीना मस्जिद के परमिट के लिए आवेदन करने की अनुमति मिली थी। इससे 2 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा हुआ था। इसके साथ ही मक्का और मदीना के इनाया (केयर) सेंटर द्वारा दी गीई सेवा का लाभ 30 हजार से अधिक लोगों ने उठाया था। मंत्रालय ने लोगों को यातायात से जुड़ी सेवाएं भी प्रदान की गई थीं ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था भी की गई थी।

सभी क्षेत्र मिलकर कर रहे हैं काम
अल-कसाबी ने कहा कि सऊदी डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी (SDAIA) द्वारा विकसित ईटमारना ऐप आवेदकों के स्वास्थ्य की पुष्टि भी करता है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सार्वजनिक, निजी और स्वैच्छिक क्षेत्र मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हज और उमरा मंत्रालय, आंतरिक मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, दोनों पवित्र मस्जिद की जनरल प्रेसिडेंसी और अन्य संबंधित अधिकारियों के बीच निरंतर सहयोग बना हुआ है, ताकि लोग आराम से हज और उमरा कर सकें।’

Share:

Next Post

Tecno Spark 7T फोन भारत में ज्‍ल्‍द होगा लॉन्‍च, 48MP कैमरे से होगा लैस

Mon Jun 7 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno जल्‍द ही अपनी Tecno Spark 7 सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च लॉन्‍च करेगी, जिसका नाम Tecno SPARK 7T स्मार्टफोन होगा। बता दें, कंपनी इससे पहले इस सीरीज़ के तहत Tecno Spark 7, Tecno Spark 7 Pro और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, टेक्नो स्पार्क 7 […]