देश

SBI का सिस्‍टम, पेंशन लेने के लिए बुजुर्ग महिला टूटी कुर्सी के सहारे पहुंची बैंक

नबरंगपुर (Nabarangpur) ! सरकार के लाख उपाए के बाद भी बैंकों ने अपनी कार्यप्रणाली और सिस्‍टम में बदलाव (system change) नहीं किया है। नतीजा यह है कि बैंकों (Bankging) की जरा सी गलती ग्राहकों को भुगतनी पड़ती है। ताजा ही मामला उड़ीसा में देखने को मिला जहां सरकार पर भी प्रश्‍न चिन्‍ह उठ रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर हम हर दिन नए-नए वीडियो देखते है. इनमें से कुछ वीडियो हैरतअंगेज होते है तो कुछ चिंताजनक। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी महिला का वीडियो वायरल है। वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले का है जिसमें एक 70 वर्षीय महिला अपनी पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी के साथ सड़क पर नंगे पैर जाती दिख रही है। बुजुर्ग महिला की पहचान जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव के सूर्या हरिजन के रूप में की गई है।



बताया जा रहा है कि वीडियो में बुजुर्ग महिला बेहद गरीब नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एसबीआई बैंक के मैनेजर ने कहा, उसकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए उसे पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे. जानकारी के मुताबिक महिला ने पिछले चार महीनों में अपनी पेंशन स्वीकार नहीं की है। महिला के पैर में आर्थोपेडिक चोट लगी है, जिसकी वजह से उसे ज्यादा चलने में परेशानी होती है, हालांकि वह पेंशन के लिए बैंक में उपस्थित होने का हर संभव प्रयास कर रही है।


बता दें कि इस समय ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस बीच बुजुर्ग महिला का पैदल चलना बहुत शर्मनाक है। वीडियो वायरल होने के बाद से कई लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर मैनेजर की अपनी मां को इस दुर्दशा और यातना का सामना करना पड़े तो कैसा लगेगा, हालांकि मामला केंद्रीय वित्‍तमंत्री तक पहुंचा गया जिसके बाद सीतारमण ने इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खिंचाई कर दी और कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं हैं?

एसबीआई  (SBI) ने वित्त मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें भी उतना ही दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से पेंशन उनके घर पर पहुंचाई जाएगी।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट में आज इन 8 बड़े मामलों पर सुनवाई, जानिए कौन से हैं वो मामले

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) में 21 अप्रैल को कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। देश की सर्वोच्च अदालत आज 2002 गोधरा कांड के दोषियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। इसके अलावा बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले पर भी सुनवाई होनी है। इसके अलावे भी कई ऐसे बड़े केस हैं, जिनमें […]