बड़ी खबर

SC ने की उच्च न्यायालयों में एक बार में सबसे बड़े फेरबदल की सिफारिश, 41 जजों का नाम शामिल

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना (Justice NV Ramana) की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने शुक्रवार को उच्च न्यायालयों के 41 न्यायाधीशों की भूमिका में बदलाव की सिफारिश की है. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बार में इतनी बड़ी संख्या में नामों की सिफारिश की है. कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के 8 जजों को अलग-अलग उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) और HC के 5 चीफ जस्टिस को किसी अन्य HC का प्रमुख बनाने की सिफारिश की गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एलएन राव भी इस कॉलेजियम में शामिल थे। इस दौरान 28 HC जजों के तबादले करने की भी सिफारिश की गई है. कॉलेजियम की तरफ से दिए गए 41 नामों में 13 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं और 28 जज हैं. उम्मीद की जा रही है कि सभी सिफारिशें आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय तक शनिवार को पहुंचेंगी।


कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है. त्रिपुरा HC के प्रमुख अकील कुरैशी का तबादला राजस्थान करने की बात कही गई है. ट्रांसफर किए गए 4 अन्य चीफ जस्टिस में जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी (आंध्र प्रदेश HC से छत्तीसगढ़ HC), मोहम्मद रफीक (मध्य प्रदेश HC से हिमाचल प्रदेश HC), जस्टिस इंद्रजीत महंती (राजस्थान HC से त्रिपुरा HC) और जस्टिस विश्वनाथ (मेघालय HC से सिक्किम HC) का नाम शामिल है।

मध्य प्रदेश HC के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का प्रमुख बनाने की सिफारिश की गई है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को चीफ जस्टिश के तौर पर आंध्र प्रदेश भेजने की बात कही गई है. इलाहबाद HC की जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को कर्नाटक HC का मुख्य न्यायाधीश, जस्टिश सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना HC की प्रमुख बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई है।

मेघालय HC के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश रंजीत वी मोरे को मेघालय का चीफ जस्टिस, कर्नाटक HC में जज अरविंद कुमार को गुजरात HC का मुख्य न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रवि विजयकुमार मलीमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का प्रमुख बनाने की सिफारिश की गई है।

Share:

Next Post

दो जुड़वां बहनों ने पति भी चुने जुड़वां, नौकरियों में भी है समानता

Sat Sep 18 , 2021
नई दिल्ली। किसी भी घर में जुडवां बच्चा (twin baby) पैदा होना ना सिर्फ मां-बाप के लिए बेहद खास होता है बल्कि ऐसे भाई-बहन, बहन-बहन, या फिर भाई-भाई के लिए भी यह रिश्ता स्पेशल (Relation Special) होता है. ओरेगन (Oregon) नाम के देश में ऐसी ही जुड़वां बहनें(twin Sister) , वेनेसा (Vanessa)और केरिसा डी’अर्पिनो (Carissa […]