विदेश

सीपीईसी परियोजना का शुरू होगा दूसरा चरण, पाकिस्तान ने चीन के साथ किया नया समझौता


बीजिंग। 60 अरब अमेरिकी डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना के दूसरे चरण को शुरू करने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए। चार दिवसीय चीन यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विवादित परियोजना को दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और ठोस लाभ पहुंचाने वाली बताया।

इमरान खान गुरुवार को विंटर ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने और चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को बीजिंग पहुंचे थे। यहां उन्होंने चीन की शीर्ष योजना निकाय ‘राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग’ (NDRC) के चेयरमैन ही लिफेंग के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पाकिस्तान में चीनी निवेश को बढ़ाने पर चर्चा की।

पाकिस्तान के राज्य मंत्री और निवेश बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद अजफर अहसन और लिफेंग ने औद्योगिक सहयोग पर फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लाना, आर्थिक जोन के विकास और औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करना और सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में परियोजनाओं की योजना बनाना, उन पर काम शुर करना और निगरानी रखना है।


एक समय किया करते थे आलोचना, अब बताया रणनीतिक रूप से अहम
इस बैठक के दौरान इमरान खान ने कहा कि यह परियोजना दोनों देशों के लिए रणनीतिक महत्व वाली और ठोस लाभ पहुंचाने वाली है। बता दें कि पाकिस्तान की सत्ता में आने से पहले इमरान खान इस परियोजना की आलोचना किया करते थे। तब उन्होंने इसकी गोपनीयता और असमान निवेश पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इसमें देश के कुछ प्रांतो की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है।

इमरान खान ने कहा कि सीपीईसी की शुरुआती फसल परियोजनाओं ने पाकिस्तान के आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना ने देश में स्थाई आर्थिक विकास के लिए एक ठोस नींव रखी है। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वर्तमान में चल रहीं सीपीईसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और भविष्य की पहलों के लिए तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।

चीन ने इस दौरान परियोजनाओं में देरी का मुद्दा भी उठाया जिस पर इमरान खान ने दोनों पक्षों का समय से काम पूरा करने का आश्वासन दोहराया। अपनी चीन यात्रा से पहले ही इमरान खान ने सीपीईसी परियोजनाओं की रफ्तार को प्रभावित करने वाले 37 नियमों को हटाने का आदेश दिया था। इमरान खान यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग से भी मुलाकात करेंगे।

Share:

Next Post

मुंबई ब्लास्ट: जिस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी की 29 साल से तलाश कर रहा था भारत, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे यूएई में दबोचा

Sat Feb 5 , 2022
दुबई। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बताया गया है कि 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में 29 सालों से फरार चल रहे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबु बक्र को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई में हुए इईस सीरियल ब्लास्ट में अलग-अलग […]