img-fluid

14 महीनों में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 274 नक्सली, 2025 में हुए 4 बड़े एनकाउंटर

  • February 09, 2025

    बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार (9 फरवरी 2025) को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच हुई. सुरक्षाबलों के मौके पर से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए.


    नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल नक्सलियों के खिलाफ चार बड़े एनकाउंटर हुए हैं. पहले एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए थे. दूसरे एनकाउंटर में 12, तीसरे में 8 और अब चौथे एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर किए गए. गृह मंत्री अमित शाह ये दावा कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक पूरा देश नक्सली से फ्री हो जाएगा.

    पिछले 14 महीनों में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 274 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान 1166 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया तो 969 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस साल राज्य में अब तक 81 नक्सली मारे गए, जिसमें से 65 बस्तर संभाग के थे, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.

    Share:

    Fake Call के जरिए मुंबई के युवक ने गंवाए 11 लाख रुपये

    Sun Feb 9 , 2025
    मुंबई: मुंबई के वर्ली इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय कॉर्पोरेट कर्मचारी एक नए “अवैध पार्सल” घोटाले का शिकार हो गए. उन्हें अज्ञात लोगों के फोन आए, जिन्होंने खुद को कानूनी एजेंसियों के अधिकारी बताया. इन जालसाजों ने पीड़ित को यह यकीन दिलाया कि उनके नाम से एक अवैध पार्सल जब्त किया गया है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved