• img-fluid

    चंडीगढ़ में आज होने वाला सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया

  • February 27, 2024


    चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में (In Chandigarh) आज होने वाला (To be held Today) सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव (Senior Deputy Mayor-Deputy Mayor Elections) टल गया (Postponed) । इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया है कि चुनाव में सभी आपत्तियों पर गौर करते हुए नए सिरे से चुनावी नोटिफिकेशन जारी किया जाए।


    बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नए मेयर बने कुलदीप कुमार का भी जिक्र किया । हाईकोर्ट ने कहा कि कुलदीप कुमार मेयर पद ग्रहण क्यों नहीं कर रहे हैं ? इस पर हाईकोर्ट को जानकारी दी गई कि कुलदीप कुमार निजी कारणों से मेयर पद ग्रहण करने में असमर्थ रहे हैं।

    एक कहावत है दिन सबके आते हैं । किसी के जल्दी आ जाते हैं तो किसी के कुछ समय के बाद आते हैं मगर दिन अच्छे आते जरूर है ।‌ अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आज चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर और अंदर इंतजार ही करते हुए नजर आए कि मेयर साहब आए कुर्सी संभाले और सदन चालू हो । मगर अच्छे दिन आज भाजपा के किस्मत में शायद नहीं है । क्योंकि मिल रही जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 तक चंडीगढ़ के नवनियुक्त मेयर कुलदीप टीटा कब और किसी वक्त मेयर पद पर आसीन होंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है ।

    जैसा भारतीय जनता पार्टी ने पहले आम आदमी पार्टी के साथ किया था यानी टिट फोर टैट , आज आम आदमी पार्टी भी पूरी तरीके से उसी राह पर चलती हुई नजर आ रही है जिस राह पर कभी बीजेपी चल रही थी ।‌ आपको याद होगा 18 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होने थे ।‌ आम आदमी पार्टी के पार्षद कांग्रेस के पार्षद वहां पहुंच गए थे मगर नहीं पहुंचे थे तो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नहीं पहुंचे थे । आया था तो सिर्फ एक मैसेज आया था पार्षदों के मोबाइल पर जिसमें बताया गया था कि प्रेजेंटिंग ऑफिसर की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसकी वजह से आज प्रेजेंटिंग ऑफिसर चुनाव नहीं कर पाएंगे । और चुनाव की अगली तारीख दी जाएगी ।

    Share:

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए कौन कहा से लड़ेगा चुनाव

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों (four Lok Sabha seats of Delhi) पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) तो नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved