व्‍यापार

Share Market: सेंसेक्स 453 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 60737 अंक पर बंद, निफ्टी 18100 के पार

मुंबई: आईटी, ऑटो, मेटल और इंफ्रा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बुधवार को घरेलू शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 452.74 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 60,737.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,836.63 के ऑलटाइम हाई पर गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 18,161.80 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी का भी यह नया रिकॉर्ड है.

बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एमएंडएम का शेयर सबसे अधिक 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. पावरग्रिड, आईटीसी, एलएंडटी, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सनफार्मा के शेयरों में भी बढ़त रही. बाजार में तेजी से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 271 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.

5 दिन में निवेशकों की दौलत 8.96 लाख करोड़ बढ़ी
बाजार में तेज से निवेशकों की दौलत में भी पांच दिनों में 8,96,772.97 करोड़ रुपये का उछाल आया है. हाल के दिनों में बाजार में एक महत्वपूर्ण प्रवृत्ति एफआईआई और डीआईआई दोनों द्वारा बिक्री के बावजूद बाजार में मजबूती है. यह नया चलन खुदरा निवेशकों के प्रभुत्व को मजबूत करता है और गिरावट में खरीदारी की रणनीति की सफलता है.


BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270 लाख करोड़ के पार
लगातार पांच दिनों से घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी से बीएसई (BSE) लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) बुधवार के कारोबार में 270 लाख करोड़ रुपये के पार कर गया. कारोबार के दौरान बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,71,18,390.15 करोड़ के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में रैली के चलते 30 शेयर बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 60836.63 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

Tata Motors का शेयर 20% बढ़ा
आज के कारोबार में टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आई. प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Group टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वीकल (EV) कंपनी में 7,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) का निवेश करने जा रही है. इस खबर से बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 19.29 फीसदी की बढ़त के साथ 502 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. वहीं, एनएसई पर शेयर 19.49 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 502.92 रुपये पर पहुंचा.

ऑटो, मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.40 फीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.48 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.12 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.92 फीसदी बढ़ा.

Share:

Next Post

कैबिनेट ने अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन 'अमृत 2.0' को मंजूरी दी

Wed Oct 13 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Modi Cabinet) ने मंगलवार को 2025-26 तक कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (Atal Rejuvenation and Urban Transformation Mission) ‘अमृत 2.0’ (AMRUT 2.0) को मंजूरी दे दी (Approves) । केंद्र ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है, जिसका […]