व्‍यापार

Share Market: 101.88 अंक घटकर 60 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार 60 हजार के पार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101.88 अंकों (0.94 फीसदी) की गिरावट के साथ 60,821.62 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक (0.97 फीसदी) की गिरावट के साथ 18,114.90 के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 61 हजार के पार खुला था। वहीं, निफ्टी भी 18,200 के पार पहुंच गया था। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, हिंडाल्को और आईटीसी टेक  के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Share:

Next Post

ब्रेस्ट कैंसर के इन लक्षणों को न करें अनदेखा, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

Fri Oct 22 , 2021
ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है, जो ज्यादातर महिलाओं को होता है। ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के कारण और लक्षणों को पहचानना सबसे जरूररी होता है। ब्रेस्ट कैंसर में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यूज में बनती हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनती है. ब्रेस्ट के सेल्स से शुरू होकर ब्रेस्ट कैंसर […]