व्‍यापार

Share Market : सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन उछाल, निफ्टी ने लगाई 128 अंकों की छलांग

नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद आज शेयर बाजार में दिनभर बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 546.41 अंकों (1.02 फीसदी) की तेजी के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.05 अंकों (0.79 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,258.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह बाजार के बंद होने का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया था।

आज वित्तीय शेयरों और रिलायंस के शेयर में आए उछाल से बाजार में बढ़त आई। सुधरते मैक्रो इकोनॉमी आंकड़ों से बाजार को समर्थन मिला है। जुलाई 2021 में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोर सेक्टर का आउटपुट जून में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी बढ़ गया। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों का भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा भारत का निर्यात आंकड़ा भी सालाना आधार पर सुधरा है। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 280 अरब रुपये की पूंजी डाली है। इस वजह से बीते कुछ समय से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।


विश्लेषकों के अनुसार इस हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। साथ ही वैश्विक रुख और टीकाकरण से भी बाजार प्रभावित होगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल से जून के दौरान भारतीय स्टेट बैंक को 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,189.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर बैंक के मुनाफे में 55.25 फीसदी का उछाल आया है।

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18,975 करोड़ रुपए रहा और ब्याज से कमाई (NII) 3.74 फीसदी बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये रही। बैंक की अन्य इनकम भी बढ़कर 11,802.7 करोड़ रुपये रही। पिछले साल यह आंकड़ा 7,957.5 करोड़ रुपये था। आज एसबीआई का शेयर बीएसई में 2.37 फीसदी ऊपर 457.05 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं टेक महिंद्रा, मारुति,  टाइटन, एम एंड एम, टीसीएस,  सन फार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस और बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, मेटल, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, आईट और रियल्टी लाल निशान पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 241.91 अंक (0.45 फीसदी) ऊपर 54065.27 के स्तर पर खुला।  निफ्टी 103.10 अंकों (0.64 फीसदी) की बढ़त के साथ 16233.90 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत 'विक्रांत' ने पुनर्जन्म लेकर शुरू की समुद्री यात्रा

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली । पाकिस्तान के साथ 1971 के योद्धा ‘विक्रांत’ (Vikrant) ने पुनर्जन्म लेकर आज से अपनी समुद्री यात्रा शुरू कर दी है। भारत के लिए बुधवार का दिन इसलिए गौरवान्वित करने वाला है क्योंकि भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत अंतिम परीक्षणों के लिए कोच्चि बंदरगाह (Kochi Port) से समुद्र में उतार दिया […]