img-fluid

भीषण तूफानों ने अमेरिका के मिडवेस्ट में मचाई तबाही, मिसौरी में सात की मौत; इन इलाकों भी असर

May 17, 2025

मिसौरी। अमेरिका के मिडवेस्ट क्षेत्र में शुक्रवार को आए भीषण तूफानों और एक संभावित बवंडर ने भारी तबाही मचाई। मिसौरी राज्य में कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं राहत और बचाव दल इमारत-दर-इमारत जाकर फंसे और घायल लोगों को खोजने में जुटे हैं। इस तूफानी मौसम का असर मिसौरी के साथ-साथ विस्कॉन्सिन, ग्रेट लेक्स क्षेत्र और टेक्सास तक भी देखने को मिला। टेक्सास में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोगों की बिजली गुल हो गई है।

सेंट लुइस शहर की मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि शहर में पांच लोगों की मौत हुई है और करीब 5,000 घरों को नुकसान पहुंचा है। लगभग एक लाख लोग शुक्रवार रात तक बिजली के बिना रहे। उन्होंने कहा, यह वाकई बहुत भयानक स्थिति है। प्रशासन ने आपातकाल घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शुक्रवार रात कर्फ्यू लगा दिया गया।

बार्न्स यहूदी अस्पताल की प्रवक्ता लॉरा हाई ने बताया कि वहां तूफान से घायल होकर 20 से 30 लोग पहुंचे थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी, लेकिन अधिकतर को शुक्रवार रात तक छुट्टी दे दी गई। वहीं, सेंट लुइस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 15 बच्चे भर्ती कराए गए, जिनमें से दो को हफ्ते के अंत तक अस्पताल में ही रहना होगा।


नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, दोपहर 2:30 से 2:50 के बीच एक संभावित टॉर्नाडो सेंट लुइस के क्लेटन क्षेत्र में आया। यह फॉरेस्ट पार्क से गुजरा, जो कि शहर का प्रसिद्ध पार्क है और जहां 1904 की वर्ल्ड फेयर और ओलंपिक गेम्स हुए थे।

सेंटेनियल क्रिश्चियन चर्च में तूफान के दौरान दीवार गिर गई, जिससे तीन लोगों को बचाया गया। उनमें से एक महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम पैट्रीशिया पेनलटन बताया गया है, जो चर्च की सक्रिय सदस्य थीं और गाना गाने वाले समूह में भी शामिल थीं। चर्च के सामने रहने वाले जेफ्री सिमंस सीनियर ने बताया कि मोबाइल पर चेतावनी आने के तुरंत बाद बिजली चली गई और तेज हवा चलने लगी। वह और उनका भाई तुरंत तहखाने में चले गए। बाद में उन्होंने देखा कि सब कुछ बर्बाद हो गया था।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी-सेंट लुइस के छात्र जॉन रेंडल अपनी दोस्त के साथ सेंट लुइस आर्ट म्यूजियम में थे। तूफान के समय उन्हें और करीब 150 अन्य लोगों को तहखाने में भेज दिया गया। उन्होंने बताया, ‘हमने खिड़कियों पर टहनियों और ओलों की आवाज सुनी। जब मैं ऊपर गया तो देखा दरवाजे उड़ रहे थे और लोग भाग रहे थे।’

Share:

  • मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान को लेकर पूर्व सैनिकों ने जताया विरोध, सड़को पर उतरने की दी चेतावनी

    Sat May 17 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) के बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार विरोध दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में अब भूतपूर्व सैनिक (Former Serviceman) भी उतर आए हैं। पीसीसी में शनिवार को कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ ने मंत्री विजय शाह और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved