img-fluid

MP में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, इन जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

  • January 20, 2025

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की सर्दी (Severe winter) का दौर जारी है। प्रदेश के 20 से ज्यादा हिस्सों में रविवार को मध्यम से लेकर घना कोहरा (Dense fog) देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने आज शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली के लिए कोल्ड डे का अलर्ट (Cold day alert) जारी किया है। इसीके साथ प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है। आसार जताए गए हैं कि आने वाले तीन दिन तक कोहरा और कोल्ड डे देखने को मिलेगा।


    मध्य प्रदेश के इन शहरों का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। कल्याणपुर में 4.6, पिपरसमा (शिवपुरी) में 5.6, नौगांव (छतरपुर) में 6.1, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 6.2 और राजगढ़ और रीवा में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बीते रोज सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया था। वहीं सबसे कम तापमान 4.6 कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया था।

    मौसम विभाग ने 19 जनवरी के लिए चेतावनी भी जारी की थी। नीमच, रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, सिहोर, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने इन इलाकों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया था।

    अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम, इसकी जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि 20 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा। वहीं अगले दिन 21 जनवरी को ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है।

    मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि एक ट्रफ गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक समुद्र तल से करीब एक किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी हवाओं के बीच स्थित है। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर भारत के ऊपर समुद्र से करीब 12.6 किमी की ऊंचाई पर 241 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इससे राज्य के मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

    Share:

    लोगों का एक बड़ा वर्ग UCC को कभी स्‍वीकार नहीं करेंगा, क्या बोले पूर्व CJI रंजन गोगोई

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Former Chief Justice Ranjan Gogoi)ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को राष्ट्रीय एकीकरण (National integration)और सामाजिक न्याय की दिशा (direction of social justice)में ‘‘बेहद महत्वपूर्ण’’ कदम बताया तथा इसके क्रियान्वयन से पहले आम सहमति बनाने की जरूरत पर बात की। राज्यसभा सदस्य गोगोई ने रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved