मनोरंजन

Shilpa Shetty को आज भी सास-ससुर से पड़ती है डांट, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लंबे समय से रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) की जज की भूमिका निभा रही हैं. शो में इस हफ्ते बतौर गेस्ट अनु कपूर नजर आए. इस दौरान शो की जज शिल्पा शेट्टी ने अपने सास ससुर को लेकर एक खुसाला किया है. एक परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें आज भी उनके सास (Mother In Law), ससुर (Father In Law) और मां (Mother) से डांट खानी पड़ती है. सिर्फ शिल्पा शेट्टी ही नहीं शो के दूसरे जज अनुराग बसु (Anurag Basu) का भी कुछ यही हाल है.

शो के एपिसोड में फ्लोरिना और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी ने चार्ली चैपलिन की स्टाइल में एक शानदार डांसिंग एक्ट परफॉर्म किया था. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस गीता कपूर (Geeta Kapoor) को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. इसके ठीक उलट शिल्पा शेट्टी को फ्लोरिना और तुषार की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. उन्होंने कहा कि कभी कभी मुझे लगता है कि हम इन्हें कुछ ज्यादा ही जज कर लेते हैं. हमें यह नजर अंदाज नहीं करना चाहिए कि यह बच्चें कभी-कभी काफी कम वक्त में यह डांस सेट करते हैं.

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि कभी कभी इसी वजह से मुझे मेरी सास, ससुर और मां से डांट पड़ती है. मुझे डांट इसलिए पड़ती है कि उन्हें लगता बच्चों के परफॉर्मेंस काफी शानदार होते हैं और हम उनकी गलतियां बता रहे हैं. इस बात पर मुझे हमेशा कहा जाता है कि कितना अच्छा किया था, तुमने क्यों ऐसे बोला.’ शो के दूसरे जज अनुराग बसु को ने कहा कि उनकी बेटियां भी उन्हें पूछती हैं कि आपको डांस में से क्या समझता है कि आप उनको सुझाव देते रहते हो.

बता दें, शिल्पा जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म हंगामा-2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली है. हंगामा की तरह ही इस फिल्म में परेश रावल ( Paresh Rawal) अपनी कन्फ्यूजन से लोगों को ठहाके लगाने की वजह बनते दिख रहे हैं. फिल्म में परेश रावल के साथशिल्पा शेट्टी कुंद्रा, प्रनिता, मिजान जाफरी और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं. हंगामा 2 को हंगामा के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया है.

Share:

Next Post

जल्दी खत्म होती है Battery तो आज ही बदल लें फोन की ये Settings, काम होगा आसान

Mon Jul 5 , 2021
डेस्क । जल्दी खत्म होती है Battery को आज ही बदल लें फोन की ये Settings, यहां जानें तरीकास्मार्टफोन में पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा तकनीकी बदलाव हुए है. फोन के प्रोसेसर से लेकर स्क्रीन रेजोलूशन और फीचर्स सब एडवांस हो गए हैं. हालांकि स्मार्टफोन्स की बैटरी लाइफ में ज्यादा खास बदलाव नहीं देखा […]