मनोरंजन

Shreya Ghoshal को मिला है सबसे कम उम्र में National Award, अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’

नई दिल्ली। सुरीली आवाज कि मलिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज 12 मार्च को अपना जन्मदिन मनाती हैं। श्रेया को बॉलीवुड की सफल सिंगर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं। जन्मदिन के मौके पर हम आपको श्रेया घोषाल से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

  • श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था।
  • बचपन से ही उन्हें गायकी का शौक था, यही वजह थी जो श्रेया घोषाल ने चार साल ही उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।
  • टीवी शो ‘सारेगामापा’ से श्रेया को बड़ा मौका मिला और आगे उनके लिए रास्ते खुलते चले गए। इस शो को सिंगर सोनू निगम होस्ट करते थे।
  • श्रेया की जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब उन्होंने ‘सारेगामापा’ में दूसरी बार भाग लिया। इस बार उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का ध्यान अपनी ओर खींचा और भंसाली ने साल 2000 में अपनी फिल्म ‘देवदास’ में गाना गाने का प्रस्ताव रख दिया।
  • बेहतरीन गाने के लिए श्रेया घोषाल कई पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं। वह भारत की पहली ऐसी गायिका हैं जिन्हें महज 26 साल की उम्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
  • फिल्मफेयर अवॉर्ड विजेता श्रेया के नाम पर आज भी अमेरिका के ‘ओहियो’ राज्य में 26 जून का दिन ‘श्रेया घोषाल डे’ के नाम से मनाया जाता है।
  • लता मंगेशकर को अपनी प्रेरणा मानने वालीं श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी में गाने गाए हैं
  • निजी जिंदगी की बात करें तो अपनी शादी को लेकर श्रेया घोषाल काफी चर्चा में रही। लंबे समय के अफेयर के बाद श्रेया ने अपने
  • बचपन से दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से साल 2015 गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।
  • श्रेया घोषाल जल्द ही मां भी बनने वही हैं। हाल ही में उन्होंने खुद के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
Share:

Next Post

INDORE : बाल्टी में डूबी एक साल की बच्ची, मौत

Fri Mar 12 , 2021
अलग-अलग हादसों में कल चार लोग हुए मौत का शिकार इन्दौर। एक साल की बच्ची की पानी (water) से भरी बाल्टी (Bucket)  में डूबने से मौत हो गई। वह घर में खेलते समय पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार खुड़ैल क्षेत्र के अंबामोलिया गांव (Ambamolia village) की रहने वाली […]