नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम(Match Birmingham) के एजबेस्टन मैदान(Edgbaston Ground) पर खेला जा रहा है। बुधवार को मैच के पहले दिन भारत ने स्टंप्स तक पहली पारी में 85 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन जोड़े। जानें बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन की 5 बड़ी बातें।
कप्तान शुभमन ने बचाई लाज
कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की लाज बचाई। उन्होंने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद संयम बनाए रखा और शतक लगाया। वह स्टंप्स के समय 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद थे, जिसमें 12 चौके शामिल हैं। यह उनका सातवां टेस्ट शतक है। वह बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में सेंचुरी जमाने वाले चौथे भारतीय प्लेयरन बन चुके हैं।
जडेजा ने संकट में गाड़ा खूंटा
अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने संकट में खूंटा गाड़ा। उन्होंने 67 गेंदो में पांच चौकों की बदौलत नाबाद 41 रन बना लिए हैं। 211 रनों पर भारत के पांच विकेट गिरने के बाद जडेजा ने युवा कप्तान गिल का मजबूती से साथ निभाया। दोनों छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर चुकी हैं और गुरुवार को मैच के दूसरे दिन भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की खटिया खड़ी करने की फिराक में होंगे।
सेंचुरी से चूके ओपनर यशस्वी
यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह महज 13 रनों से सेंचुरी से चूक गए। 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने 107 गेंदों में 87 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके निकले। हालांकि, यशस्वी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह बर्मिंघम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर बन चुके हैं। यशस्वी ने सुधीर नाइक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1974 में बर्मिंघम में 165 गेंदों में 77 रन बनाए।
बड़ी पारी से चूके नायर और पंत
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर और विकेटकीपर ऋषभ पंत बड़ी पारी से चूक गए। नायर ने 50 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 31 रन बनाए। उन्होंने यशस्वी के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं, पंत ने 42 गेंदों में 25 रन जोड़े, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं। उन्होंने कप्तान गिल के संग चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की।
राहुल और नीतीश हुए फ्लॉप
केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। बतौर ओपनर उतरे राहुल ने 26 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 2 रन बनाए। उन्हें क्रेस वोक्स ने बोल्ड किया। छठे नंबर पर उतरे नीतीश ने 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया। नीतीश को भी वोक्स ने बोल्ड किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved