देश

नारको टेररिज्‍म रफी लाला की निशानदही पर SIA की छापेमारी, बालाकोट,मेंढर, पुंछ में जारी है कार्रवाई

नई दिल्‍ली (New Dehli)। नशे के आतंक (terrorism) (नारको टेररिज्म) के खिलाफ (Against ) स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने रविवार (sunday) को पुंछ जिले के उपजिला मेंढर में दो स्थानों पर छापेमारी (raid) की । इस दौरान एलओसी से सटे बालाकोट और गुरसाई में दो लोगों के घर छापे मार कर उनसे पूछताछ की गई और मोबाइल फोन जब्त किए गए।


कई दिनों से पुंछ में डेरा डाले बैठी एसआईए की दो टीमें वीरवार को मेंढर पहुंचीं। एक टीम ने गांव गुरसाई में खुर्शीद अहमद (ओजीडब्ल्यू) के घर दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। टीम ने खुर्शीद का मोबाइल फोन जब्त किया। वहीं, दूसरी टीम ने बालाकोट तहसील के गांव हमीरपुर में मोहम्मद मुश्ताक के घर को खंगालने के साथ उसके मोबाइल फोन की जांच की और उसे कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि पुंछ जिला मुख्यालय में एसआईए की टीम डीएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में 30 जुलाई से डेरा डाले हुए है। नारको टेररिस्ट रफी लाला की निशानदेही पर अभी तक करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापामारी कर कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर 1 जून को दो साथियों के साथ हथियारों, आईईडी और 30 किलो हेरोइन के साथ दबोचे गए स्थानीय आतंकी मोहम्मद फारूक को भी पुंछ न्यायालय में पेश कर 15 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। सूत्रों के अनुसार एसआईए की कार्रवाई अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है।

Share:

Next Post

Gyanvapi : 15 दिन में पूरा होगा ASI Survey, सामने आएगा शिवलिंग जैसी आकृति का सच

Fri Aug 4 , 2023
वाराणसी (Varanasi)। ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) में शुक्रवार की सुबह एएसआई की टीम सर्वे टोपोग्राफी (ASI team survey topography) से ही शुरू करेगी। पहले चरण में दो से तीन दिन तक पूरे परिसर का नक्शा तैयार किया जाएगा। उसके भौगोलिक ढांचे को समझा जाएगा। पांचवें दिन से रडार व कार्बन डेटिंग तकनीक (carbon dating techniques) […]