img-fluid

कपिल के शो में सिद्दू की वापिसी, अर्चना से ज्यादा होगी फीस!

June 16, 2025

मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) फिर एक बार वापसी करने जा रहा है। मेकर्स ने इस सीजन में कई चीजें नई करने जा रहे हैं, जिनमें सबसे खास है अर्जना पूरण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जज के तौर पर वापसी। ओटीटी पर कपिल के शो का यह लगातार चौथा सीजन है जिसे फैंस का बेहिसाब प्यार मिला है। खबर है कि इस बार मेकर्स ने अर्चना और नवजोत सिंह सिद्धू की फीस में भी बदलाव किया है। जब साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा तब अर्चना पूरण सिंह ने कमान संभाली लेकिन अब सिद्धू पाजी 6 साल के बाद वापसी करने जा रहे हैं।

अर्चना पूरण सिंह को एक एपिसोड के कितने मिलेंगे?

जाहिर है कि फैंस उनसे जुड़ी हर चीज जानना चाहते हैं। सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना पूरण सिंह को हर एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये बतौर फीस दिए जाएंगे। हालांकि इन आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन जाहिर तौर पर शो में अर्चना पूरण सिंह की मौजूदगी अहम है। उन्हें कई बार इस चीज के लिए कपिल भी छेड़ते रहे हैं कि उन्हें बस शो पर बैठकर हंसने की फीस मिलती है। जहां अर्चना पूरण सिंह को मोटी फीस मिलेगी वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की फीस जानकर तो आपके होश ही उड़ जाने वाले हैं।

सिद्धू को मिलेगी अर्चना से तीन गुना ज्यादा फीस?

फैंस लंबे वक्त से नवजोत सिंह सिद्धू को कपल शर्मा शो में बतौर जज देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें वापस लाने के लिए नेटफ्लिक्स ने काफी पापड़ बेले हैं। फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू हर एपिसोड के लिए 30 से 40 लाख रुपये फीस चार्ज करेंगे। यह अर्चना पूरण सिंह की फीस से तीन गुना ज्यादा है। लेकिन क्या वह शो में एंटरटेनमेंट भी तीन गुना ज्यादा ला पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।


जब अर्चना बोलीं- मुझे हंसने की फीस मिलती है

अर्चना पूरण सिंह ने कहा, “हां, मुझे एक कॉमेडी शो जज करने का पैसा मिलता है, यही वजह है कि मैंने शुरू में कॉमेडी सर्कस को जज करना शुरू किया था। अब मुझे कपिल का शो जज नहीं करने के पैसे मिलते हैं, लेकिन एक सेलेब्रिटी गेस्ट होने के नाते। मुझे नहीं पता कि मेरा शो में क्या रोल है। कपिल मस्ती करता रहता है, कि मुझे बस हंसने के पैसे मिलते हैं। देखा जाए तो मुझे बस यह शो एन्जॉय करने के पैसे मिल रहे हैं। क्योंकि मेरी हंसी और मस्ती बहुत लाउड है, तो चीजें ऐसी दिखती हैं कि मुझे हंसने की फीस मिलती हैं।”

Share:

  • चीन की एक और साजिश, बौद्धों को लेकर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने लगाया ये आरोप

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने धर्म और पहचान के नाम पर चीन (China) पर बड़ी साजिश करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि चीन की कोशिश तिब्बत समेत हिमालयी क्षेत्र में रहने वाले बौद्धों (Buddhists) लोगों की पहचान को कमजोर करने और उनकी संस्कृति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved