विदेश

अफगानिस्तान में फंसे सिख और हिंदू आना चाहते हैं वापस

नई दिल्ली ! अफगानिस्तान में तालिबानी शासन (Taliban rule in Afghanistan) के बाद से ही भारत सहित सभी देश वहां से अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहे है। भारत सरकार अब तक अपने सैंकड़ों नागरिकों को तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Taliban rule in Afghanistan) से निकाल कर उन्हें भारत ले आया है। अभी भी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों को तेजी से वतन वापस लाने में जुटा हुआ है। वहीं कई लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्होंने सरकार से वापस आने के लिए गुहार लगाई है।



खबरों के अनुसार अफगानिस्तान में अभी 140 अफगान सिख और हिंदू फंसे हुए हैं। इसके अलावा, वहां 20 भारतीय नागरिक भी हैं, जो अपने देश वापस आना चाहते हैं। ये 20 भारतीय नागरिक उस लिस्ट में आखिरी हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से निकालने के लिए मदद मांगी है।

बता दें कि भारत ने 15 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को निकाला है। इनमें से अधिकांश भारतीय नागरिक और अफगान सिख और हिंदू समुदाय के सदस्य हैं। 180 लोगों के जत्थे को गुरुवार को सैन्य विमान से काबुल से दिल्ली लाया गया है। इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक विशेष बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं को सूचित किया था कि अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के प्रयास जोरों पर हैं और सरकार अधिक से अधिक लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि इन लोगों के अलावा भी कई नागरिक हो सकते हैं। इन्होंने सरकार से वापस आने के लिए अब तक कोई भी मदद की गुहार नहीं लगाई है। वहीं, कुछ वतन वापस न आने की इच्छा रखने वाले भी हो सकते हैं। काबुल एयरपोर्ट से भारत, अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों को वापस बुला रहे हैं। हाल ही में भारत को काबुल एयरपोर्ट से रोजाना दो फ्लाइट्स को उड़ाने की भी इजाजत मिली थी।
विदित हो कि गत दिवस तीन बम धमाकों की वजह से काबुल गुरुवार को दहल गया। एयरपोर्ट के पास पहले दो बम धमाके शाम को हुए, जिसके बाद देर रात को तीसरे बम धमाके की आवाज सुनी गई। इन धमाकों में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारत सरकार ने इन धमाकों की निंदा करते हुए दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है, वहीं अमेरिका ने भी इसे अपने कमांडरों को बदला लेने के निर्देश दे दिए हैं।

Share:

Next Post

चूड़ी बेचने वाले के बाद प्रदेश में अब टोस्ट-जीरा बेचने वाले के साथ बर्बरता

Fri Aug 27 , 2021
देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चूड़ी बेचने वाले के साथ मोब लिन्चिंग (Mob Lynching) के मामले को देश के हर कोने से मिली प्रतिक्रिया और आलोचनाओ के बाद, प्रदेश के एक शहर से एसी ही खबर सामने आई है। अब देवास (Dewas) में टोस्ट-जीरा बेचने वाले एक शख्स की दो लोगों […]