• img-fluid

    Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ से Deepika Padukone लुक हुआ आउट

  • October 17, 2023

    मुंबई (Mumbai) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सिंघम-2’ को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों के सामने आएगा। इसी बीच इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक दर्शकों के सामने आ गया है।

    फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी। नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिंघम अगेन’ से अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। फोटो में दीपिका पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। दीपिका के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। वह अपने दूसरे हाथ में गुंडे का सिर पकड़े नजर आ रही हैं। दीपिका गुंडों से घिरी नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘शक्ति शेट्टी से मिलिए’।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)


    कुछ दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू होने पर इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। रोहित के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी सिंबा के लुक में मौजूद थे। फिल्म में अजय और रणवीर के साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे। ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ भी रिलीज होगी। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ और साउथ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने की संभावना है।



    दीपिका के काम की बात करें, तो कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘जवान’ की सफलता के बाद फैंस दीपिका की ‘सिंघम अगेन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

     

    Share:

    सिख समुदाय ने डेस्टिनेशन वेडिंग पर लगाया प्रतिबंध, अकाल तख्‍त ने इसे मर्यादा का उल्‍लंघन बताया

    Tue Oct 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अकाल तख्त (Akal Takht)जत्थेदार की जिम्मेदारी (Responsibility)संभालते ही ज्ञानी रघबीर सिंह ने सोमवार को पहली बैठक (meeting)बुलाई। इस दौरान फैसला लिया गया है कि सिख समुदाय (Sikh community)में हो रहीं डेस्टिनेशन वेडिंग्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस तरह के समारोह में दूल्हा-दुल्हन से लेकर मेहमान तक अपने शहर से दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved