• img-fluid

    बदलापुर मामले में आरोपी की तीनों पत्नियों का बयान लेगी एसआईटी, जांच के दौरान मिला सीसीटीवी फुटेज

  • August 24, 2024

    बदलापुर। बदलापुर मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम आरोपी अक्षय शिंदे के घर की भी जांच कर सकती है। एसआईटी को आरोपी शिंदे के मोबाइल फोन की तलाश है। पुलिस पता लगाना चाहती है कि ऐसी हरकत करने वाला शख्स अपने मोबाइल फोन में क्या देखता था। क्या रखता था, उसके संपर्क में कौन-कौन था।

    सूत्रों ने बताया कि लोकल पुलिस ने इसके पहले आरोपी शिंदे के घर की तलाशी ली थी। लेकिन उन्हें वहां से मोबाइल फोन नहीं मिला था। अगर मोबाइल फोन परिवार के पास हुआ तो पुलिस फोन मंगा सकती है। इसके अलावा ऐसा बताया जा रहा है कि एसआईटी को जांच के दौरान स्कूल प्रिमाइसेस के गेट का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी स्कूल के अंदर आते और जाते दिखाई दे रहा है।


    सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिंदे की तीन शादियां हो चुकी हैं। इसमें से उसने पहली पत्नी को इसलिए छोड़ा क्योंकि उसका दावा है कि पहली पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। वहीं आरोपी ने दूसरी पत्नी को छोड़ने के पीछे की वजह बताई कि उसकी दूसरी पत्नी गुटखा खाती थी। इस वजह से उसने उसे छोड़ दिया तो वहीं तीसरी पत्नी 5 महीने की प्रेग्नेंट है।

    पुलिस तीनों पत्नियों का बयान इसलिए दर्ज करना चाहती है, ताकि वह आरोपी की मानसिक स्थिति को समझ सके और यह पता लगा सके कि उसका बर्ताव लोगों से कैसा था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शिंदे स्कूल में नौकरी करने से पहले किसी बिल्डिंग में बतौर वॉचमैन काम करता था।

    Share:

    MP: If a borewell accident happens now, the land owner will be in trouble! new rule implemented

    Sat Aug 24 , 2024
    Indore: More than 16 thousand people have lost their lives in borewell accidents in the last decade across the country. Madhya Pradesh is also not untouched in the cases of deaths due to borewells. This is the reason why now the Madhya Pradesh government has enacted the Prevention and Safety Act-2024 law to curb accidents […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved